हिसारः हांसी में एससी एसटी और ओबीसी समाज के लोगो ने 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ रोष प्रकट किया. उन्होंने वाल्मीकि मंदिर से लेकर अम्बेडकर चौक तक नारेबाजी की और धरना पर्दशन किया.
बसपा पार्टी के हल्का प्रधान कृष्ण कुमार का कहना था कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है तब से दलित समुदाय के लोगों के अधिकारों को खत्म करेने की कोशिश की जा रही है. इसको सहन नहीं किया जायेगा. इसको लेकर समाज के लोगो में भारी रोष है, जिसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावो में भुगतना पड़ सकता है.
वही सावित्री बाई फुले ट्रस्ट के संयोजक कुलदीप भुक्कल ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा दलित और पिछड़े लोगों के आरक्षण को लेकर यूनिवर्सिटी के अंदर दलित कर्मचारियों के लिए 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लगाकर उनका आरक्षण खत्म करने की कोशिश है. इससे पूरे समाज में सरकार के खिलाफ रोष है. उन्होंने कहा अगर इस रोस्टर सिस्टम को जल्द खत्म नहीं किया गया तो पूरे देश में बीजेपी सरकार के खिलाफ समाज के लोग आंदोलन करेंगे.