हिसार: नारनौंद में सतरोल खाप ने एक बड़ा फैसला लिया है. ताश और हुक्के पर पाबंदी लगाई गई है. कोरोना वायरस को देखते हुए खाप पंचायत ने कहा है कि किसी भी अजनबी को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा. हर गांव में नाके लगाए है ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.
सतरोल खाप का फैसला
सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान का कहना है कि हुक्का-बीड़ी नहीं पीनी चाहिए और मैं बुजुर्गों से अपील करता हूं कि ताश भी नहीं खेलने चाहिए. लॉकडाउन के चलते लोगों को सरकार और कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए. इससे कोरोना जैसी बीमारी से बचकर हम अपने देश को भी बचा सकते हैं. हमने नाकेबंदी भी करवा रखी है और अपील भी करते हैं कि किसी अजनबी को गांव में नहीं आने देंगे.
सतरोल खाप के प्रवक्ता फूल कुमार पेटवाड़ का कहना है कि सतरोल खाप के 43 गांव हैं. हर गांव में मुनियादी करवा दी गई है. घरों से बाहर कोई भी व्यक्ति ना निकले इस महामारी का मुकाबला अकेले रहकर घर बैठकर कर सकते हैं. गांव-गांव में हमने नाके लगवा दिए हैं ताकि बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश ना कर सके. यदि कोरोना की बीमारी से लड़ना है और इस देश को बचाना है तो घरों में रहे.
ये भी जानें- लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां
हम बुजुर्गों से अपील करते हैं कि हुक्का-बीड़ी नहीं पीनी चाहिए और ताश भी नहीं खेलें और मैं सतरोल खाप के प्रवक्ता होने के नाते पूरे हरियाणा की जनता से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो लॉकडाउन किया है. उसका हम पुरजोर समर्थन करें और जो अधिकारी और कर्मचारी हमारी सेवा में लगे हुए हैं उनका सहयोग करें.