हिसार: रविवार को अपनी मांगों को लेकर पूरे देश में तमाम कर्मचारी संगठनों ने सत्याग्रह आंदोलन किया और गिरफ्तारियां दी. इसी के तहत हिसार में भी कर्मचारी संगठनों ने सत्याग्रह आंदोलन किया. हिसार के लघु सचिवालय में करीब 15 सौ कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारियां देकर सरकार के प्रति रोष जताया. गिरफ्तारियां देने वालों में महिला कर्मचारी भी शामिल थीं.
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को गुलाम बना दिया है और देश को कर्ज में डूबा दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपने ढुलमुल व गुलामी के रवैये को खत्म नहीं करती है तो देश के तमाम संगठन मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान सुरेंद्र मान ने बताया भारत में मोदी सरकार ने सार्वजनिक ढांचों को तहश-नहश करने पर तुली हुई है. सरकारी विभागों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. श्रम कानूनों को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे. उन्होंने सरकार से महंगाई पर काबू पाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान जिन पीटीआई अध्यापकों को हटाया गया है. उन्हें सरकार फिर से बहाल करे.
सुरेंद्र मान ने बताया कि रविवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मिलकर पूरे देश में सत्याग्रह आंदोलन किया और गिरफ्तारियां दी. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सभी ट्रेड यूनियनों के 26 करोड़ लोगों ने मिलकर सरकार के प्रति रोष प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि हिसार के लघुसचिवालय में 1500 कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्ताारियां देकर भारत सरकार व हरियाणा सरकार के प्रति रोष जताया है.
ये भी पढ़ें: क्या होती है इम्यूनिटी और हमें कैसे बचाती है कोरोना से? सुनिए डॉक्टर की राय