हिसार: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अधिकृत अवकाश काटे जाने के चलते सरकार से नाखुश हैं. जिसके जलते सारे कर्मचारियों ने हिसार डिपो में गेट मीटिंग की. इस मीटिंग में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. यह मीटिंग रोडवेज तालमेल कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दलबीर किरमारा की अध्यक्षता में हुई.
इस मीटिंग में कहा गया कि सरकार द्वारा अधिकृत 31 अवकाश जो कर्मचारियों को मिलते थे, उनमें सरकार ने कटौती कर दी है. दलबीर किरमारा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
यह भी पढें: अब राम रहीम की पत्नी ने ली HC की शरण, पति की पैरोल के लिए दी ये दलील
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अधिकृत 31 अवकाश प्राप्त होते थे लेकिन इन्हें कम करके 8 कर दिया गया है. जिसके चलते कर्मचारियों ने इस रोष प्रदर्शन का आयोजन किया और इसके जरिए सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रस्तुत की.