हिसार: प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में हिसार के आईजी चौक पर डीएसपी जोगेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में इस अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर चौक पर स्कूली बच्चों ने आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया और उनको फूल देकर ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाया.
इस दौरान डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक ये अभियान 1 महीने तक चलाया जाएगा. इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट, लाइसेंस रखने, गाड़ी में सीट बेल्ट बांधने और शराब पीकर गाड़ी न चलाने ऐसे नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा. जोगिंद्र शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं और लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन लेकर सड़कों पर निकलें.
ये भी पढ़ें: हिसार: 4 पहलवानों का हरियाणा की कुश्ती टीम में चयन
जोगेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में प्रतिदिन वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग अपनी जान गवां देते हैं. ऐसे में पुलिस विभाग द्वारा ट्रैफिक सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत स्कूल कॉलेज के बच्चे को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा.