हिसार: विधानसभा चुनाव पास ही हैं और सरकार के दावों की पोल खुल रही है. दरअसल हांसी के वार्ड 24 और 27 के वार्डवासी नगर परिषद प्रशासन और सरकार से खासा नाराज हैं. जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.
वार्डवासियों ने आरोप लगाया की नगर परिषद प्रशासन कई गलियों को तोड़कर दोबारा से बना रहा है, लेकिन हमारे वार्ड की बदहाल पड़ी गली की ओर किसी का ध्यान नहीं है. वार्डवासियों का कहना है कि गली में तीन साल पहले पानी की पाइप लाइन डालने के लिए गली तोड़ा गया था. उसके बाद इसकी सुध किसी ने नहीं ली.
स्थानीय लोगों की मानें तो इस गली में गहरे खड़े होने के कारन यहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बारिश के दिनों में यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. उन्होंने बताया कि गली के निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब थक हार कर वार्डवासियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.