हिसार: आदमपुर विधानसभा के खैरमपुर गांव में सोमवार देर रात कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार पेड़ से टकराई और कई पलटे खाकर तालाब में गिर गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. पूरी रात कार तालाब में पड़ी रही. सुबह जब गांव के लोग तालाब के पास आए तो इस घटना का पता चला. स्थानीय लोगों ने तालाब में कार डूबी देखी. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Gurugram: तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, CCVT में कैद हुई वारदात
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार के तालाब से बाहर निकाला. कार चालक कार के फ्रंट शीशे में फंसा हुआ था. ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वो सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. इसके बाद कार पलटी खाते हुए तालाब में गिर गई.
पूरी रात कार तालाब में गिरी रही. सुबह जब ग्रामीणों ने कार को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला, कार का फ्रंट शीशा टूटा हुआ था और चालक का शव उसमें फंसा हुआ था. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मदन नाम का युवक अपने गांव कोहली से भाणा गांव की तरफ जा रहा था. उसकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई.
पेड़ से टकराने के बाद कार तालाब में जा गिरी. तालाब करी 10 फीट गहरा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है.