हिसार: जिले के एक गांव में 13 साल की बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या (minor raped in Hisar) के मामले में जांच के लिए आम आदमी पार्टी ने IG राकेश आर्य को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आप नेताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया. ज्ञापन देने वालों ने हिसार के एसपी की तरफ से की गई कार्रवाई पर असंतुष्टि जाहिर की.
वहीं आप के जिला प्रधान संजय बूरा, पश्विमी जोन की महिला समिति की अध्यक्ष वीना ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए परिवार को न्याय दिलाया जाए. इस दौरान आप नेताओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर भी सवाल उठाए.
बताया जा रहा है कि 13 साल की किशोरी 29 नवंबर को घर से गायब हो गई थी. 5 दिन बाद उसका शव जलघर में (rape and murder in hisar) मिला. परिवार और ग्रामीणों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम पहले सिविल अस्पताल में करवाया गया. परिजनों ने जाम लगाया. इसके बाद दोबारा शव का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया (murder in Hisar) गया. परिजनों और ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की युवती से सोनीपत में गैंग रेप! नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म, सोनीपत के युवक और उसके दोस्तों पर आरोप
परिजनों ने मामले को लेकर हरियाणा में बड़े आंदोलन का आगाज करने की चेतावनी दी है. आप नेताओं ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करे. वहीं स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.