हिसार: हरियाणा के जिले हिसार (Hisar) से इंसानीयत को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिले के हांसी कस्बे के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला 20 अक्टूबर का बताया जा रहा है, लेकिन शनिवार 30 अक्टूबर को इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 15 साल की बेटी व उसकी सास के साथ सो रही थी और रात को हरिकेश व प्रदीप नाम के दो युवक उसकी बेटी का अपहरण करके गाड़ी में डालकर ले गए. दोनों आरोपियों ने नाबालिगा के साथ खेतों में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर उसको वापस घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. डर की वजह से उनकी बेटी ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने बताया कि उसे 20 अक्टूबर की रात को हरिकेश और प्रदीप नाम के दो लड़के ने दुष्कर्म किया था.
ये पढ़ें- सतलोक आश्रम उपद्रव: एक और केस में रामपाल को 3 साल की सजा, 7 साल बाद बाद आया फैसला
परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी दी है. बच्ची उस दिन से ही काफी डरी हुई है. बहरहाल हांसी पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है, महिला थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग ने आश्वासन दिया कि केस दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये पढ़ें- चोरों ने 20 दिन में एक ही गोदाम में की 3 बार चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात