ETV Bharat / state

हिसार में रणजीत चौटाला ने लगाया जनता दरबार, सुनी 300 समस्याएं - रणजीत चौटाला ने लगाया जनता दरबार

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने हिसार में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा जनसमस्याओं को सुना, साथ ही जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया.

ranjit chautala
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 7:23 PM IST

हिसार: बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने 300 से ज्यादा जनसमस्याओं को सुना और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, बल्कि हमारे पास बिजली सरप्लस है. इस समय प्रदेश के 4400 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समयबद्घ समाधान के निर्देश दिए.

हिसार में रणजीत चौटाला ने लगाया जनता दरबार

रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली क्षेत्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इसी कारण बिजली के लाइन लोस में भी कमी आई है और लोगों ने ईमानदारी से बिजली बिल भरने शुरू किए हैं. जनता के सहयोग के कारण ही आज म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 4400 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.

'नशा करोबार के लिए उठाए जा रहे कदम'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के शेष गांवों में भी लाइन लोस घटाकर इनमें बिजली पूर्ति का समय बढ़ाया जाएगा. वहीं हरियाणा में नशा रोकने को लेकर उन्होंने कहा की हरियाणा में नशा पंजाब से लगते सिरसा और फतेहाबाद से होकर हरियाणा में प्रवेश करता है. उन्होंने कहा की सिरसा में 478 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रदेश में 550 तस्करों को पकड़ा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

वहीं बलराज कुंडू के सीएम को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ये बलराज कुंडू का व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. उन्होंने कहा की वो इसपर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे. इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई की तरफ से जल्द सरकार गिराए जाने को लेकर दिए गए बयान पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा की इस प्रकार की बातें चौधरी भजन लाल भी करते थे और अब कुलदीप बिश्नोई भी कर रहे हैं.

हिसार: बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने 300 से ज्यादा जनसमस्याओं को सुना और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, बल्कि हमारे पास बिजली सरप्लस है. इस समय प्रदेश के 4400 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समयबद्घ समाधान के निर्देश दिए.

हिसार में रणजीत चौटाला ने लगाया जनता दरबार

रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली क्षेत्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इसी कारण बिजली के लाइन लोस में भी कमी आई है और लोगों ने ईमानदारी से बिजली बिल भरने शुरू किए हैं. जनता के सहयोग के कारण ही आज म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 4400 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.

'नशा करोबार के लिए उठाए जा रहे कदम'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के शेष गांवों में भी लाइन लोस घटाकर इनमें बिजली पूर्ति का समय बढ़ाया जाएगा. वहीं हरियाणा में नशा रोकने को लेकर उन्होंने कहा की हरियाणा में नशा पंजाब से लगते सिरसा और फतेहाबाद से होकर हरियाणा में प्रवेश करता है. उन्होंने कहा की सिरसा में 478 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रदेश में 550 तस्करों को पकड़ा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI

वहीं बलराज कुंडू के सीएम को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ये बलराज कुंडू का व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. उन्होंने कहा की वो इसपर कोई टिपण्णी नहीं करेंगे. इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई की तरफ से जल्द सरकार गिराए जाने को लेकर दिए गए बयान पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा की इस प्रकार की बातें चौधरी भजन लाल भी करते थे और अब कुलदीप बिश्नोई भी कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.