ETV Bharat / state

हिसार: डिप्टी स्पीकर ने पाबड़ा गांव में कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास - रणबीर गंगवा पाबड़ा गांव हिसार

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पाबड़ा गांव में सैन समाज व प्रजापत समाज की धर्मशालाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए अंत्योदय की भावना से काम कर रही है.

ranbir gangwa laid foundation stone for various development projects in pabra village hisar
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पाबड़ा गांव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:25 PM IST

हिसार: रविवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पंचग्रामी पाबड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है. सरकार समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए अंत्योदय की भावना से काम कर रही है.

डिप्टी स्पीकर ने गांव पाबड़ा में सैन समाज व प्रजापत समाज की धर्मशालाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन किया और इन धर्मशालाओं के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने संत शिरोमणी नामदेव धर्मशाला के हॉल का शिलान्यास किया और इसके निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की राशि अपने कोष से देने की घोषणा की. इससे पहले भी डिप्टी स्पीकर संत नामदेव धर्मशाला के लिए 4 लाख 35 हजार रुपये की राशि दे चुके हैं.

डिप्टी स्पीकर ने बताया कि पाबड़ा की ग्राम पंचायत ने सैन समाज व प्रजापत समाज की धर्मशालाओं के लिए जमीन व एक-एक लाख रुपये की राशि देकर सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारे का परिचय दिया है. ऐसी भावना के लिए उन्होंने सरपंच अंशु पाबड़ा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश ढिल्लो व पंचायत की सराहना की. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी इन सामाजिक विकास कार्यों के लिए आर्थिक मदद देते रहेंगे.

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वर्तमान सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घर-द्वार तक पहुंचा रही है. जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार कम हुआ है और पारदर्शिता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में पैसे देकर और राजनीतिक प्रभाव से नौकरियां मिलती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी देने की जो नीति बनाई है. उसका सबसे अधिक लाभ समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग को मिला है. जिन परिवारों में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है. उनके बच्चों को 5 अतिरिक्त अंक देकर मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के हर गांव में सरकार खोलेगी मॉर्डन लाइब्रेरी: दुष्यंत चौटाला

हिसार: रविवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने पंचग्रामी पाबड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है. सरकार समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए अंत्योदय की भावना से काम कर रही है.

डिप्टी स्पीकर ने गांव पाबड़ा में सैन समाज व प्रजापत समाज की धर्मशालाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन किया और इन धर्मशालाओं के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने संत शिरोमणी नामदेव धर्मशाला के हॉल का शिलान्यास किया और इसके निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की राशि अपने कोष से देने की घोषणा की. इससे पहले भी डिप्टी स्पीकर संत नामदेव धर्मशाला के लिए 4 लाख 35 हजार रुपये की राशि दे चुके हैं.

डिप्टी स्पीकर ने बताया कि पाबड़ा की ग्राम पंचायत ने सैन समाज व प्रजापत समाज की धर्मशालाओं के लिए जमीन व एक-एक लाख रुपये की राशि देकर सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारे का परिचय दिया है. ऐसी भावना के लिए उन्होंने सरपंच अंशु पाबड़ा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश ढिल्लो व पंचायत की सराहना की. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी इन सामाजिक विकास कार्यों के लिए आर्थिक मदद देते रहेंगे.

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वर्तमान सरकार कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घर-द्वार तक पहुंचा रही है. जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार कम हुआ है और पारदर्शिता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में पैसे देकर और राजनीतिक प्रभाव से नौकरियां मिलती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने योग्यता के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी देने की जो नीति बनाई है. उसका सबसे अधिक लाभ समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग को मिला है. जिन परिवारों में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है. उनके बच्चों को 5 अतिरिक्त अंक देकर मदद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के हर गांव में सरकार खोलेगी मॉर्डन लाइब्रेरी: दुष्यंत चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.