हिसार: सयुंक्त मोर्चा के ऐलान के बाद किसानों के रेल रोको आह्वान पर रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई है. रेलवे के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने सोमवार को सभी जीआरपी और आरएएफ थाना के चौकी प्रभारियों की बैठक ली और आंदोलन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
रेलवे डीएसपी ने आरपीएफ चौकी प्रभारियों की ली बैठक
बैठक के दौरान डीएसपी ने कहा कि आंदोलन के दौरान कानून का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. जिन लोगों ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कि तो उनके साथ सख्ती से निपटेंगे. डीएसपी ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को तालमेल बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. जहां भी किसान रेल रोकेंगे. वहां पहले से ही एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की तैनात की जाएगी.
ये पढ़ें- सिरसा: किसानों के बीच गुटबाजी की वजह से राकेश टिकैत का कार्यक्रम स्थगित
इन रूट की ट्रैक पर किसान देंगे धरना
हिसार जिले में 18 फरवरी को रेल रोको अभियान में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ पर दोपहर 12 बजे पटरी पर धरना दिया जाएगा. वहीं बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 फरवरी को खरक पूनिया और बालसमंद में होने वाली किसान रैली जिसमें राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. उसको लेकर कमेटी लगातार प्रचार अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के घर में चोरी
बीकानेर मंडल की ट्रेनों को किया जाएगा रद्द
मामले की गम्भीरता को देखते हुए रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जा रहा है. ऐसा रेलवे रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कर रहा है. रेलवे की ओर से हरियाणा के कई रूटों पर ट्रेनें रद की जा सकती है. रेलवे ने 18 फरवरी के लिए पार्सल ऑर्डर भी कैंसिल कर दिए हैं.