हिसार: लोगों को तनावपूर्ण जिंदगी से छुटकारा दिलाने के लिए हिसार जिला पुलिस प्रशासन ने हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं महावीर स्टेडियम के सामने राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें शहरवासियों ने जमकर लुफ्त उठाया.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस कप्तान शिवचरण शर्मा ने की. प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार देव कुमार देवा ने गीतों के माध्यम से वहां उपस्थित शहरवासियों का मनोरंजन किया, वहीं अलग अलग तरह की प्रतिभाओं से युवाओं और युवतियों ने भी खुद को रूबरू करवाया.
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश
जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश देने का काम करते हैं. नशा रोकने के उपायों पर प्रकाश डालते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रशासन की ओर से एक एप्लीकेशन लॉन्च की जाएगी. जिसके माध्यम से नशा रोकने में मदद मिलेगी और किसी भी प्रकार की सूचनाएं इस मोबाइल ऐप के माध्यम से पहुंचाई जा सकती है.
साथ ही जुलाई माह में राज्यस्तरीय राहगीरी कार्यक्रम की हिसार में मेजबानी का जिक्र करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और नशे की रोकथाम से संबंधित है विकसित किए जा रहे मोबाइल एप को भी लॉन्च करेंगे
कार्यक्रम का थीम 'ड्रग फ्री इंडिया'
पुलिस अधीक्षक शिवचरण शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम का थीम 'ड्रग फ्री इंडिया' रखा गया है ताकि लोगों को नशे से दूर रहने का एक संदेश दिया जा सके. जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि राज्य भर में नशे का कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
उसी कड़ी में जिला पुलिस भी तत्परता से कार्य कर रही है. हालांकि उन्होंने माना कि सीमाओं की बाध्यता होने के नाते नशे के कारोबारियों का सोर्स कई बार पकड़ में नहीं आ पाता है. लेकिन फिर भी पुलिस संजीदगी से अपना काम करते हुए इसे उखाड़ने का काम कर रही है.