ETV Bharat / state

हिसार में PWD कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, बड़े जनआंदोलन की दी चेतावनी - हिसार पीडब्ल्यूडी कर्मचारी प्रदर्शन

सर्व कर्मचारी संघ के संगठन कार्यकर्ता सुरेंद्र मान ने बताया कि संगठन करीब चार महीने से कार्यकारी अभियंता के सामने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आवाज उठा रहा है. जिसके चलते एक बड़ा जन आंदोलन भी हो सकता है.

pwd employees protest
अपनी मांगों को लेकर PWD कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 4:13 PM IST

हिसारः सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने उनकी मांगों के अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. जिसके चलते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मॉडल नंबर 1 के कैमरी रोड स्थित कार्यालय पर विरोध जताकर नारेबाजी की गई. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने की व संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया.

'4 महीने से संघर्ष जारी'

सर्व कर्मचारी संघ के संगठन कार्यकर्ता सुरेंद्र मान ने बताया कि संगठन करीब चार महीने से कार्यकारी अभियंता के सामने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आवाज उठा रहा है. उसके बावजूद अधिकारी इन मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. ऐसे में अधिकारियों के इस तरह के रवैये से कर्मचारियों और सरकार के बीच टकराव की स्थिती बन रही है. जिसके चलते एक बड़ा जन आंदोलन भी हो सकता है.

अपनी मांगों को लेकर PWD कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

'लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई'

सुरेंद्र मान ने बताया कि लिखित आश्वासन के बावजूद आज तक कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ खाते नहीं खुलवाए गए है और न ही ईएसआई कार्ड जारी हुए हैं. इनके अलावा कर्मचारियों की अनेकों समस्याएं लंबित हैं, जिनका कोई समाधान नहीं हुआ है. इसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संगठन अधिकरी के इस रवैये की निंदा करता है.

ये भी पढ़ेंः मनोहर सरकार के 100 दिन पर हुड्डा का तंज, बोले- सरकार का मोटो है लुक बिजी डू नथिंग

कर्मचारियों की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिकारी इस धरने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर नकारात्मक रवैया अपनाते हैं तो संगठन आंदोलन को तेज करने को मजबूर होगा. इसके तहत धरना, प्रदर्शन व अधिकारी या कार्यालय का घेराव भी हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी.

हिसारः सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने उनकी मांगों के अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. जिसके चलते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मॉडल नंबर 1 के कैमरी रोड स्थित कार्यालय पर विरोध जताकर नारेबाजी की गई. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने की व संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया.

'4 महीने से संघर्ष जारी'

सर्व कर्मचारी संघ के संगठन कार्यकर्ता सुरेंद्र मान ने बताया कि संगठन करीब चार महीने से कार्यकारी अभियंता के सामने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आवाज उठा रहा है. उसके बावजूद अधिकारी इन मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. ऐसे में अधिकारियों के इस तरह के रवैये से कर्मचारियों और सरकार के बीच टकराव की स्थिती बन रही है. जिसके चलते एक बड़ा जन आंदोलन भी हो सकता है.

अपनी मांगों को लेकर PWD कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

'लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई'

सुरेंद्र मान ने बताया कि लिखित आश्वासन के बावजूद आज तक कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ खाते नहीं खुलवाए गए है और न ही ईएसआई कार्ड जारी हुए हैं. इनके अलावा कर्मचारियों की अनेकों समस्याएं लंबित हैं, जिनका कोई समाधान नहीं हुआ है. इसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संगठन अधिकरी के इस रवैये की निंदा करता है.

ये भी पढ़ेंः मनोहर सरकार के 100 दिन पर हुड्डा का तंज, बोले- सरकार का मोटो है लुक बिजी डू नथिंग

कर्मचारियों की चेतावनी

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिकारी इस धरने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों को लेकर नकारात्मक रवैया अपनाते हैं तो संगठन आंदोलन को तेज करने को मजबूर होगा. इसके तहत धरना, प्रदर्शन व अधिकारी या कार्यालय का घेराव भी हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.