हिसार: देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा का हरियाणा में चुनाव 12 मई को होना है. चुनाव से पहले दिग्गजों का हरियाणा में आना शुरू हो चुका है. 7 मई को हिसार में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. आखिर प्रियंका गांधी और अरिवंद केजरीवाल की रैली पर हिसार की जनता की क्या राय है ये आप खुद सुन लीजिए.
प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करेंगी. वहीं अरविंद केजरीवाल जेजेपी-आप प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे. यानि की कल हरियाणा में दो दिग्गज हुंकार भरते दिखाई देंगे.