हिसार: हिसार की सेंट्रल जेल में कैदी ने आत्महत्या कर ली. कैदी जेल में ब्लॉक नंबर- 11 के कमरा नंबर 3 में बंद था. उसका शव वहां के बाथरूम में लकड़ी की खूंटी के पास मिला था. जेल प्रशासन को मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 25 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. मृतक पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप था. पीएलए चौकी पुलिस ने जेल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. उसके खिलाफ शहर पुलिस थाना हिसार में पॉक्सो एक्ट के तहत 23 सितंबर 2022 को मुकदमा नंबर 875 दर्ज हुआ था, जिसमें 14 वर्षीय बेटी के साथ मारपीट, छेड़छाड़, दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन शोषण को लेकर आरोप लगाए गए थे. इस केस में लड़की की मां ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. इस पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
पढ़ें: रोहतक में मिली परिवार की लाश: आरएमपी डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद की खुदकुशी
वह सेंट्रल जेल 1 में 30 सितंबर 2022 से बंद था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 23 जनवरी की देर रात को ब्लॉक नंबर-11 के कमरा नंबर-3 में बंद आरोपी ने बाथरूम में आत्महत्या कर ली है. हिसार जेल में कैदी ने की आत्महत्या की सूचना पर जब मंगलवार सुबह जेलकर्मी मौके पर पहुंचे तो उसका शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला था. इस मामले से जेल अधिकारियों को अवगत करवाया गया.
पढ़ें: पलवल में ब्लाइंड मर्डर: नाले में मिला 35 वर्षीय युवक का शव, सिर व चेहरे पर मिले चोट के निशान
पीएलए चौकी इंचार्ज अनिल ने बताया कि कैदी की पत्नी के बयान दर्ज करके मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ 14 वर्षीय बेटी के साथ ज्यादती करने का केस मृतक की पत्नी ने ही दर्ज कराया था. यूपी निवासी महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपी 7 साल से उसकी सबसे छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म और उसका यौन शोषण कर रहा था.