हिसार: बरवाला इलाके के प्राइमरी स्कूल में गुरुजी बच्चों को शिक्षा दीक्षा दे रहे थे. इसी बीच एक बच्चे की नजर क्लास में सांप पर पड़ी. सांप काफी बड़ा था. बच्चे सांप देखकर घबरा कर क्लास से बाहर भाग गए.
इसी दौरान मौके पर स्कूल के हेडमास्टर ईश्वर सिंह ने एक डंडे की सहायता से सांप को पहले फर्श पर रोका और उसके बाद उसे हाथ से ही पकड़ लिया. ईश्वर सिंह सांप को पकड़ने के बाद उसे हाथ में ही स्कूल के ग्राउंड में ले गए और बाद में जंगल में छोड़ दिया.