ETV Bharat / state

हिसार पुलिस ने बुधवार को बांटे 1500 से अधिक लोगों को मास्क - हिसार पुलिस मास्क जागरूकता अभियान

बुधवार को हिसार पुलिस ने सड़क पर बिना मास्क के चल रहे लोगों को मास्क बांटे और उन्हें कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की. बुधवार को करीब 1500 से अधिक लोगों को मास्क वितरित किया गया.

police distributed masks to people in hisar
हिसार पुलिस ने बुधवार को बांटे 15 सौ से अधिक लोगों को मास्क
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:43 PM IST

हिसार: बुधवार को जिला पुलिस ने शहर में मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. हिसार पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने लोगों को मास्क वितरिक किया और लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील की.

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मास्क लगाना बहुत जरूरी है. इसलिए लोग चाहे वो बुजुर्ग हों या नौजवान या फिर बच्चे सभी लोग मास्क जरूर पहनें.

हिसार पुलिस ने बुधवार को बांटे 15 सौ से अधिक लोगों को मास्क

ट्रैफिक इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि हिसार में बुधवार को 15 सौ से अधिक लोगों को मॉस्क बांटे गए हैं. उन्होंने बताया कि यह काम हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया मार्गदर्शन पर किया गया है. ये अभियान लगातार दो दिन तक चलाया गया. हिसार के सभी चौक-चौराहे व मुख्य बाजारों सहित अन्य स्थानों पर लोगों को मास्क बांटे गए.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कुछ लोग ऐसे भी पाए गए थे. जिनमें बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. वही कुछ दंपत्ति ऐसे भी मिले, जिन्होंने खुद तो मास्क लगाया हुआ था, लेकिन बच्चे के मुंह पर मास्क नहीं लगाया था. पुलिस ने बच्चों को मास्क भी बांटे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी राज में हुए घोटालों को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस- भूपेंद्र हुड्डा

हिसार: बुधवार को जिला पुलिस ने शहर में मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. हिसार पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने लोगों को मास्क वितरिक किया और लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील की.

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मास्क लगाना बहुत जरूरी है. इसलिए लोग चाहे वो बुजुर्ग हों या नौजवान या फिर बच्चे सभी लोग मास्क जरूर पहनें.

हिसार पुलिस ने बुधवार को बांटे 15 सौ से अधिक लोगों को मास्क

ट्रैफिक इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि हिसार में बुधवार को 15 सौ से अधिक लोगों को मॉस्क बांटे गए हैं. उन्होंने बताया कि यह काम हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया मार्गदर्शन पर किया गया है. ये अभियान लगातार दो दिन तक चलाया गया. हिसार के सभी चौक-चौराहे व मुख्य बाजारों सहित अन्य स्थानों पर लोगों को मास्क बांटे गए.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कुछ लोग ऐसे भी पाए गए थे. जिनमें बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. जिन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था. वही कुछ दंपत्ति ऐसे भी मिले, जिन्होंने खुद तो मास्क लगाया हुआ था, लेकिन बच्चे के मुंह पर मास्क नहीं लगाया था. पुलिस ने बच्चों को मास्क भी बांटे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी राज में हुए घोटालों को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस- भूपेंद्र हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.