हिसार: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है जिसको लेकर हासी पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. करोना पॉजिटिव लोगों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर प्रशासन भी सख्त होता नजर आ रहा है. हांसी पुलिस ने सोमवार को जिले में कई जगह नाकेबंदी करके कोरोना महामारी के नियमों का पालन नहीं करने वालों के प्रति सख्ती दिखाई. पुलिस प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के कई दर्जन चालान काटे.
ये भी पढ़ें: हिसार में जोरों पर वैक्सीनेशन अभियान, टीका लगाने में सबसे आगे बुजुर्ग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर लगातार वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं लेकिन कई लोग करोना के नियमों का पालन नहीं करते हैं जिनका पुलिस प्रशासन के द्वारा चालान काटा जाता है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना महामारी का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है उसको लेकर लोगों को जागरुक होना चाहिए और कोरोनो महामारी के नियमों का पालन करना चाहिए.
आपको बता दें कि सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 581 कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम से मिले. करनाल से 200, अंबाला से 185, फरीदाबाद से 154, कुरुक्षेत्र से 170, पंचकूला से 124, रोहतक से 42, जींद से 111 वहीं हिसार से 49 कोरोना संक्रमित मिले. प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से सोमवार को कोई कोरोना मरीज ना मिला है.
ये भी पढ़ें: सोमवार को हरियाणा में मिले 1904 नए कोरोना केस, 197 मरीजों की हालत गंभीर