हिसार: जिला पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की रात नाइट डोमिनेशन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान 1671 वाहनों की जांच की गई. इस अभियान में 144 बोतल शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया.
पुलिस के अनुसार इस अभियान के दौरान अनेक जगहों पर नाका लगाकर आने-जाने वाले 724 दोपहिया वाहन, 442 चार पहिया वाहनों, 338 लाइट व्हीकल्स और 167 बड़े वाहनों की चेकिंग की.
इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया. आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ 40 सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की गई. इस अभियान में 12 पर्चे काटे गए और बिना मास्क के 4 चालान किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि नाइट डोमिनेशन के दौरान हिस्ट्रीशीटरों को चेक किया गया. होटलों, ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एटीएम बूथ आदि चेक किए गए. प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे अभियान से आपराधिक और असामाजिक तत्वों में भय बनता है. अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए आगे भी इस तरह के नाइट डमोनएशन अभियान चलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका