ETV Bharat / state

हिसार: ड्रग्स तस्करों पर पुलिस की CIA टीम ने कसा शिकंजा, अफ्रीकी मूल के तीनों आरोपी

हांसी पुलिस ने तीन दिन में नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले तीन विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया है, ये सप्लायर पिछले तीन महीनों से सक्रिय थे.

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 6:34 PM IST

नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले तीन विदेशी तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार: हांसी सीआइए पुलिस ने हेरोइन, चिट्टा, कोकीन की सप्लाई करने वाले तीन विदेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीआइए पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सप्लायरों का मास्टमाइंड उसाहा गोडफरे है, जो कि दिल्ली में बैठे नाइजीरिया व अफ्रीका के युवकों को ड्रग्स सप्लाई करता है.

नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले तीन विदेशी गिरफ्तार

पिछले तीन महीने से एक्टिव है गैंग
पुलिस ने बताया कि ये पूरा गैंग पिछले तीन महीनों से हांसी में हेरोइन की सप्लाई कर रहा था. रिमांड के दौरान नाइजीरिया के उसाहा गोडफरे ने कई और सप्लायरों के बारे में बताया. जिसके बाद सीआइए ने शुक्रवार को दिल्ली में छापेमारी कर दो और सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है.

जिसमें से एक युवक बेल्लो साउथ अफ्रीका का रहने वाला है, दूसरा ब्राउन जोसे जो कि नाइजीरिया का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

6 महीने पहले आए थे भारत
दोनों युवकों ने बताया है कि उन दोनों को गोडफरे ही 6 महीने पहले भारत लाया था और उनका सारा खर्चा गोडफरे ही उठा रहा है. दोनों ने आगे बताया कि नशीले सामान को पहुंचाने के लिए उन्हें प्रति खेप के हिसाब से रुपये मिलते हैं.

दूतावास को दी जाएगी जानकारी
सीआइए इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके बारे में दोनों दूतावास को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी.

हिसार: हांसी सीआइए पुलिस ने हेरोइन, चिट्टा, कोकीन की सप्लाई करने वाले तीन विदेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीआइए पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सप्लायरों का मास्टमाइंड उसाहा गोडफरे है, जो कि दिल्ली में बैठे नाइजीरिया व अफ्रीका के युवकों को ड्रग्स सप्लाई करता है.

नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले तीन विदेशी गिरफ्तार

पिछले तीन महीने से एक्टिव है गैंग
पुलिस ने बताया कि ये पूरा गैंग पिछले तीन महीनों से हांसी में हेरोइन की सप्लाई कर रहा था. रिमांड के दौरान नाइजीरिया के उसाहा गोडफरे ने कई और सप्लायरों के बारे में बताया. जिसके बाद सीआइए ने शुक्रवार को दिल्ली में छापेमारी कर दो और सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है.

जिसमें से एक युवक बेल्लो साउथ अफ्रीका का रहने वाला है, दूसरा ब्राउन जोसे जो कि नाइजीरिया का रहने वाला है. दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

6 महीने पहले आए थे भारत
दोनों युवकों ने बताया है कि उन दोनों को गोडफरे ही 6 महीने पहले भारत लाया था और उनका सारा खर्चा गोडफरे ही उठा रहा है. दोनों ने आगे बताया कि नशीले सामान को पहुंचाने के लिए उन्हें प्रति खेप के हिसाब से रुपये मिलते हैं.

दूतावास को दी जाएगी जानकारी
सीआइए इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके बारे में दोनों दूतावास को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी.

Intro:एंकर - हांसी नशा सप्लायरों की चैन तोड़ने में लगी सीआइए पुलिस ने तीन दिनों में तीन विदेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। सीआइए की जांच में सामने आया है नशा सप्लायरों का मास्टरमाइंड उसाहा गोडफरे अमेका ही है व दिल्ली में बैठे नाइजीरिया व अफ्रीका के युवक से नशा सप्लाई करवाता था। ये पूरा गैंग पिछले तीन महीने से हांसी में हेरोइन की सप्लाई कर लोगों के जीवन को बर्बाद कर रहा था। पुलिस रिमांड के दौरान नाइजीरिया के उसाहा गोडफरे अमेका ने नशा सप्लायरों के कई राज उगले थे। सीआइए ने शुक्रवार को गोडफरे की निशानदेही पर दिल्ली में छापेमारी कर दो नशा सप्लायर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियो को कोर्ट में पेश किय जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआइए पुलिस ने कोर्ट से गोडफरे को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर ले रखा है। गोडफरे ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसके दो अन्य साथी भी हैं जिनसे वो हेरोइन सप्लाई करवाता है। पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर साउथ अफ्रीका निवासी बेल्लो व नाइजीरिया के ब्राउन जोसे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों ने बताया कि वह गोडफरे के कहने पर ही नशा सप्लाई करते थे और उन्हें छह महीने पहले ही विदेश से गोडफरे ने ही बुलाया था। उनका सारा खर्च गोडफरे ही उठाता था। प्रति खेप पहुंचाने पर वह गोडफरे उन्हें कुछ हजार रुपये दिया करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गोडफरे ही इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड है। खास बात ये है कि ये गैंग केवल हेरोइन, चिट्टा, कोकीन की सप्लाई करते हैं।

Body:सीआइए इंचार्ज अमित कुमार ने बताया की सीआइए पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन विदेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के लिए ये एक बड़ी सफलता है। इन युवकों से पूछताछ में पता चला है कि पिछले तीन महीने से इलाके में सक्रिय थे। ये भारत कैसे पहुंचे इस बारे में जानकारी ली जा रही है व इनके बारे में दूतावास को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।


बाइट - अमित कुमार, सीआइए इंचार्ज

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.