हिसार: हांसी में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उस समय लोगों के रोष का सामना करना पड़ा. जब वो हांसी के लाल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए वाल्व लगाने गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विभाग के कर्मचारियों को वाल्व लगाने के लिए खुदाई करने से रोक दिया. जिसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग को मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 3, 4 व 5 में पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है. उपर से जनस्वास्थ्य विभाग उनके ही पाईप लाईन में एक और वाल्व जोड़ रहा है. जिसके चलते उनके घरों में पानी ही नहीं आएगा. इसी के चलते वो विभाग के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं और उन्हें वाल्व लगाने से रोक रहे हैं.
वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के जेई विक्रम सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 7 के कुछ घरों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है. वार्डवासी पिछले काफी समय से पेयजल आपूर्ति की समस्या से परेशान हैं. इसी समस्या के समाधान के लिये वो कर्मचारियों के साथ वॉल्व लगाने के लिये मौके पर पहुंचे. इसी दौरान वार्ड नंबर 3, 4 व 5 के निवासियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया.
विक्रम सिंह ने कहा कि विभाग सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है. विरोध कर रहे वार्डवासियों की भी समस्या उन्होंने सुनी है. जल्द ही पानी की सप्लाई करके उनकी समस्या का भी समाधान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बरोदा के दंगल में उतरेगा किस पार्टी का उम्मीदवार? BJP-JJP के अपने-अपने दावे