हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में 20 जनवरी को होने वाले जिला परिषद के चुनावों को लेकर 8 पंचायतों ने शनिवार को आदमपुर में कुलदीप विश्नोई से मिलने के लिए समय मांगा था. लेकिन कुलदीप बिश्नोई दिल्ली (bjp leader kuldeep bishnoi) के लिए रवाना हो गए. इस बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने डोबी गांव में प्रदर्शन किया ओर आगामी 2024 के विधानसभा चुनावों में कुलदीप बिश्नोई को सबक सिखाने का निर्णय लिया है.
हिसार में 20 जनवरी को जिला परिषद के चेयरमैन पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इसी संबंध में 8 पंचायतें दावेदार आशीष कुक्की के समर्थन में मिलने के लिए पहुंची थी. लेकिन कुलदीप बिश्नोई ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसी बात से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मीटिंग कर कुलदीप बिश्नोई को सबक सिखाने का (protest in hisar against kuldeep bishnoi) फैसला लिया.
डोभी, खारियां, बालसमंद, सुंडावास, गावड़, बासड़ा, बुड़ाक और बांडाहेड़ी गांव की पंचायत में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप विश्नोई ने आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जयप्रकाश को बाहरी बताया था. अब जिला परिषद की चेयरमैन इलेक्शन में पार्षद आशीष गोदारा का समर्थन करने की बजाय किसी बाहरी आदमी का समर्थन कर रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई दोहरी नीति अपना रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई शनिवार का समय देकर बिना मिले दिल्ली चले गए. 8 गांव के लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा (people protest in hisar) इसीलिए 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: फैक्ट्रियों में छोड़ा जा रहा केमिकल युक्त पानी फरीदाबादवासियों के लिए बना जहर, यमुना में भी बढ़ा प्रदूषण
वहीं आदमपुर से पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई आदमपुर के विकास कार्यों को लेकर पहली बार मई में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में मिले थे. उस समय सीवरेज पाइप लाइन और वॉटर सप्लाई के लिए मांग पत्र सौंपा था. आदमपुर में अब अगले हफ्ते सीवरेज पाइप लाइन के लिए 53 करोड़ और होटल सप्लाई के लिए 30 करोड़ का टेंडर खुलने वाला है. मंडी आदमपुर में 83 करोड़ का बजट नगरपालिका के लिए डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए भी पास हो चुका है.
ये भी पढ़ें: डेड बॉडी ले जा रही एंबुलेंस का रेवाड़ी में एक्सीडेंट, चालक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल