हिसार: आज देश में अलग-अलग जगह गुरू रविदास जी की जयंती मनाई गई. इसी उपलक्ष्य पर आज नारनौंद में भी गुरू रविदास जी की जयंती मनाई गई.
इस मौके पर डॉ नरेश भोला ने कहा की आज गुरू रविदास जी की 642वीं जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ-साथ रविदास जी की बानी औरभजन कीर्तनका भी आयोजनकिया गया.