हिसार: प्रदेश में बीजेपो की और मजबूती देने और कार्यकार्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए हिसार के बीजेपी कार्यालय में 5 जिलों के मंडल अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की.
ओपी धनखड़ ने बताया कि बैठक में हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद और भिवानी जिले के मंडल अध्यक्षों को बुलाया गया था. बैठक का मकसद मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के प्रति उत्साहित करना और उनके संगठन संचालन के नेतृत्व को विकसित करना था.
शराब घोटाले पर सही जांच नहीं होने के विपक्ष के आरोप पर ओपी धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जिस वजह से विपक्ष सरकार पर बेवजह के आरोप लगा रहा है. शराब घोटाले की जांच सही दिशा में हो रही है. जांच के बाद दोषी साबित होने वालों के खिलाफ सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: 5 साल... 5 बच्चे और पांचों की हत्या, आखिर एक बाप ने ऐसा क्यों किया?
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में बरोदा विधानसभा का विकास नहीं किया गया. उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए धनखड़ ने कहा कि बरोदा की जनता विकास के नाम पर बीजेपी की समर्थन करेगी.