हिसार: जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक खाते से करीबन 2 लाख रुपए की नकदी निकाल ली. इसकी शिकायत जवाहर नगर निवासी विरेंद्र ने पुलिस को दी. पुलिस ने एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस को दी गई शिकायत में विरेंद्र ने बताया कि उसका पीएनबी में अकाउंट है. उन्होंने बताया कि दो मार्च को उसने कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए इंटरनेट से नंबर सर्च किया था. उस नंबर पर उसने मनोज नाम के एक व्यक्ति से बात की.
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी
इस दौरान उक्त व्यक्ति ने उससे उसके बैंक खाता व एटीएम कार्ड संबंधी जानकारी हासिल कर ली. आरोप है कि उसके बाद उसके खाते से 1 लाख 92 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ज्ञात रहे कि आजकर साइबर क्राइम बढ़ रहा है. शातिर लोग लोगों से फोन कर बैंक खाता व एटीएम संबंधी जानकारी ले लेते हैं और फिर नकदी निकाल लेते हैं.