हिसार: जिले में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन अपनी कोविड 19 टेस्टिंग लैब स्थापित करने जा रहा है, क्योंकि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग पर वर्क लोड बढ़ रहा है. पॉजिटिव आने वालों के परिजनों का सैंपल भी करना पड़ता है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के वर्क लोड को कम करने के लिए और कोरोना संक्रमण का तेजी से पता लगाया जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन ने लाला लाजपत राय पशु इच्छा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में अपनी टेस्टिंग लैब स्थापित करने का फैसला लिया है.
हिसार में ऑक्सीजन की कमी नहीं- उपायुक्त
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि वर्तमान में जिलें के विभिन्न अस्पतालों में उपचार को लेकर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन प्रबंधन को लेकर दो अतिरिक्त वाहन उपलब्ध करवाए गए है. इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल हिसार में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसको लेकर विशेषज्ञों की टीम सोमवार को अस्पताल का दौरा करेगी. इसके उपरांत नागरिक अस्पलात में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
ये पढ़ें- हरियाणा में मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है प्रक्रिया
कॉन्टक्ट ट्रेसिंग के लिए 100 कर्मी होंगे नियुक्त
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिलें में कोविड सैंपलिंग तथा टैस्टिंग को लेकर संसाधनों में लगातार विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लुवास में इस लैब को स्थापित करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. मुख्यालय से अनुमति के बाद यहां जल्द ही टैस्टिंग का कार्य आरंभ हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग को कोविड सैंपलिंग बढाने को लेकर 15 मिनी बसें व अन्य वाहन उपलब्ध करवाएं गए है. इसी प्रकार से संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए 100 की संख्या में स्टाफ उपलब्ध करवाया गया है.
ये भी पढ़िए: गाजियाबाद में नहीं मिली ऑक्सीजन, दिल्ली में खाली नहीं था बेड, हिसार में बिना वेंटिलेटर तोड़ दिया दम
जिला प्रशासन ने जारी किया पांच हेल्पलाइन नंबर
नागरिकों के मदद के लिए जिला प्रशासन ने पांच हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि कोविड हेल्पलाइन नंबर 94164 95690, 94167 93841, 01662278501, 01662278502, 01662278503 पर कोई भी व्यक्ति कोरोना के सम्बंध में परामर्श कर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी कोरोना रिपोर्ट http://priharyana.nic.in/covidhsr/reportstatus.aspx से डाऊनलोड कर सकता हैं.