हिसार: बुधवार शाम को हिसार में चल रही 5वीं एलीट राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Women Boxing Championship Hisar) का समापन हुआ. इस चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों और केंद्र साशित प्रदेशों की 33 टीमों ने हिस्सा लिया. 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रिंग में मुक्के का दम दिखाया. चैंपियनशिप के आज आखिरी दिन फाइनल मुकाबले खेले गए.
अभी तक हुई चैंपियनशिप में सिर्फ गोल्ड और सिल्वर मेडल की पक्के हुए हैं. ब्रॉन्ज मेडल के लिए अलग से मैचों का आयोजन किया जाएगा. चैंपियनशिप के आखिरी दिन सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल हिसार में फाइनल मुकाबलों हुए. जिसमें रेलवे की टीम पहले और हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा तेलंगाना, दिल्ली और राजस्थान को एक-एक गोल्ड मेडल मिला. अब ये खिलाड़ी दिसंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में सीधे भाग ले सकेंगी.
कौन सी टीम किस स्थान पर? रेलवे (आरएसपीबी) की टीम 5 गोल्ड, 6 सिल्वर के साथ पहले स्थान पर रही. हरियाणा की टीम 4 गोल्ड, 4 सिल्वर पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही. तेलंगाना की टीम 1 गोल्ड, 0 सिल्वर पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही. राजस्थान की टीम 1 गोल्ड, 0 सिल्वर के साथ चौथे स्थान पर रही. दिल्ली की टीम 1 गोल्ड, 0 सिल्वर के साथ 5वें स्थान पर रही. पंजाब की टीम 0 गोल्ड, 1 सिल्वर पदक के साथ 6ठें स्थान पर रही और ऑल इंडिया पुलिस की टीम 0 गोल्ड, 1 सिल्वर के साथ सातवें स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें- खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, लवलीना बोरगोहेन सहित 11 के नाम की सिफारिश
इस प्रतियोगिता के दौरान तेलंगाना की निखत जरीन ने 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता. 45-48 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की मंजू रानी और हरियाणा की नीतू के बीच मुकाबले में नीतू को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा. 48-50 किलोग्राम भार वर्ग में रेलवे की अनामिका और पंजाब की कोमल के बीच मुकाबला हुआ, जिसे रेलवे की अनामिका ने 5-0 से जीत लिया. 50-52 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला तेलंगाना की निखत जरीन व हरियाणा की मीनाक्षी के बीच हुआ, जिसे निखत जरीन ने 4-1 से जीतकर पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता.
52-54 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल हरियाणा की रेणु और रेलवे की शिक्षा के बीच था, जिसे रेलवे की शिक्षा ने कड़े मुकाबले में 3-2 से जीता. 54-57 वर्ग में ऑल इंडिया पुलिस की मनीषा व रेलवे की सोनिया लाठर के बीच हुए मुकाबले को सोनिया लाठर ने 5-0 से जीता. इसी प्रकार 57-60 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल हरियाणा की जैसमिन व रेलवे की मीना रानी के बीच हुआ, जिसे रेलवे की मीना रानी ने कड़ी टक्कर देते हुए 3-2 से जीता. जैसमिन ने सेमीफाइनल मुकाबलों में पंजाब की ओलम्पियन सिमरनजीत कौर को हराकर बड़ा उल्टफेर किया था, लेकिन फाइनल में वो अपना पहला वाला खेल नहीं दिखा पाई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
60-63 वर्ग में रेलवे की मोनिका व हरियाणा की प्रवीन के बीच हुए मुकाबले को हरियाणा की प्रवीन ने 5-0 से जीता. 63-66 भार वर्ग में दिल्ली की अंजली तुशीर व रेलवे की ज्योति में से दिल्ली की अंजली तुशीर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. उसने ये मुकाबला 4-1 से जीता. 66-70 वर्ग में राजस्थान की अरुणधिति चौधरी व रेलवे की पूजा के बीच के बीच का मुकाबला एक तरफा रहा और राजस्थान की अरुणधिति पूजा पर भारी रही. अरुणधिति ने ये मुकाबला 5-0 से जीता. 70-75 भार वर्ग में हरियाणा के हिसार निवासी स्वीटी बूरा ने रेलवे की भाग्यवती कचारी को 5-0 से हराया.
ये भी पढ़ें- ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसके विराट कोहली
75-81 भार वर्ग में हरियाणा की ओलम्पिक प्लेयर पूजा रानी ने रेलवे की नुपूर को 5-0 से हरा दिया. आखिरी मुकाबला 81 प्लस भार वर्ग में रेलवे की नंदनी व हरियाणा की नेहा के बीच हुआ जिसे नंदनी ने 5-0 से आसानी से जीत लिया. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा मुक्केबाजी संघ ने स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. इस मौके पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व स्पाइस जेट के सीईओ अजय सिंह मुख्य मौजूद रहे. हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की डीजी डॉक्टर वीना सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं.