हिसार: नारनौंद उपमण्डल के गांव माजरा में दो दिवसीय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस कबड्डी प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम के खिलाड़ी भाग ले सकते है.
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश सांगवान ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता के आयोजक हरपाल डांगी ने कहा कि यह कबड्डी प्रतियोगिता गांव माजरा की खेल कमेटी की तरफ से करवाइ जा रही है.
ये भी जाने- भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर बरसे हुड्डा, 'आज बर्बादी की कगार पर देश का किसान'
15 टीमों ने लिया भाग
इसमें अभी तक 15 टीमों ने भाग लिया है. 35 किलोग्राम तक के खिलाड़ी इस नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है. विजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेलों की रुचि बढ़ती है और आगे चलकर ऐसे खेलों से प्रेरणा लेकर युवा अधिक से अधिक देश के लिए पदक ला सकें.