हिसार: प्रॉपर्टी आईडी की संख्या को देखकर नगर निगम में अब प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन के काम के लिए अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया गया है. अभी तक प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन का काम करीब 22 क्लर्क देख रहे थे, लेकिन जल्दी काम खत्म करने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने टेक्निकल शाखा के जेई के साथ 8 कर्मचारियों को और इसमें नियुक्त किया है.
इन्हें हिसार नगर निगम कार्यालय (Hisar Municipal Corporation) में कंप्यूटर के जरिए ट्रेनिंग भी दी गई ताकि प्रॉपर्टी आईडी को वेरिफाई करना, प्रॉपर्टी को ढूंढ़ने का काम सिखाया जाएगा. इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी शाखा में आमजन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.
याशी कंपनी को दिया गया सर्वे: याशी कंपनी ने अपने सर्वे में शहर में करीब पौने दो लाख प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे किया था. इसमें से करीब 36 हजार प्रॉपर्टी आईडी ऐसी है जिनमें कंपनी ने त्रुटियां पैदा कर दी. इनको इंटीग्रेटेड करने का काम चल रहा है.
टेक्निकल स्टाफ किया जाएगा नियुक्त: नगर निगम (Hisar Nagar Nigam) की हाउस ब्रांच में अब नगर निगम के जेई को नियुक्त किया जाएगा. ये अब अपने काम के साथ-साथ हाउस शाखा के अंदर काम पेंडिंग फाइलों को निपटाने का काम करेंगे. बता दें कि सात क्लर्क हाउस शाखा में काम कर रहे थे. ऐसे में अब जूनियर इंजीनियर टेक्निकल काम के साथ-साथ हाउस टैक्स ब्रांच का काम भी देंखेंगे. वहीं नगर निगम में हाउस टैक्स भरने के लिए शनिवार को प्रॉपर्टी काउंटर खोल दिए जाएंगे. नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया का कहना है कि प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन के लिए अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त किया जा रहा है और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
लोगों के लिए आफत बना कंपनी का सर्वे: नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया का कहना है कि याशी कंपनी का प्रॉपर्टी आईडी का सर्वे हिसार के लोगों के लिए आफत बना हुआ है. प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दूर करने के लिए नगर निगम स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. नगर निगम के अधिकारी भी अपना पूरा ध्यान हाउस ब्रांच पर ही फोकस किए हुए है. ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके.
यह भी पढ़ें-जाट कौम पर बोले नेता यशपाल मलिक, कहा-भिंडरावाले की तरह कर रही व्यवहार