हिसार: 16 मार्च से लापता चल रहे युवक का शव (dead body found in hisar) सदर थाना को खेतों के बीच दबा मिला. मृतक के भाई रमेश ने थाना सदर में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले कार्रवाई करते हुए गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसमे आपसी रंजिश का मामला सामने आया है. 16 मार्च से लापता हांसी के ढाणी पीरावली गांव का रहने वाला जिले सिंह का शव सदर थाना पुलिस को खेतों के बीच दबा मिला.
पुलिस को दी शिकायत में रमेश ने बताया था कि उसका भाई मजदूरी का काम करता था, 16 मार्च की शाम को खेत पर निकला था. लेकिन शाम तक घर नहीं पंहुचा.परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद भी जब जिले सिंह का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जिसके बाद गांव के रहने व्यक्ति बाबूलाल को शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया.
एसडीएम जितेंद्र अहलावत की मौजूदगी में बाबूलाल की निशानदेही पर उसके खेत से जिले सिंह का शव बरामद किया. पुलिस को जिले सिंह का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. सदर थाना एसएचओ पवित्र सिंह ने बताया कि पीरावली गांव का रहने वाला जिले सिंह की लापता होने की शिकायत परिजनों से मिली थी.
ये भी पढ़ें- 10 दिन से लापता शख्स का फैक्ट्री के पीछे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया और शक के आधार पर गांव के ही रहने वाले बाबूलाल को पकड़ा गया था. पुलिस पूछताछ में बाबूलाल ने अपने साथी राजेश के साथ जिले सिंह की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया था. पुलिस ने बाबूलाल और राजेश पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है. वहीं वारदात में शामिल दूसरा आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP