ETV Bharat / state

हांसी ब्लाईंड मर्डर केस का हुआ खुलासा, दोस्त ही निकला शातिर हत्यारा - हरियाणा दोस्त हत्या न्यूज

कुछ दिन पहले हांसी के खरकड़ा गांव में सड़क किनारे ढाणी केंदू के रहने वाले मुख्तयार का शव मिला था, इस मामले में सदर थाना व सीआइए-2 की टीम जांच की और मंगलवार शाम को अनिल उर्फ गन्नी को गिरफ्तार कर लिया.

mukhtyar-blind-murder-was-carried-out-by-his-friend-anil-in-hansi
हांसी ब्लाईंड मर्डर का हुआ खुलासा
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:13 PM IST

हिसार: हांसी में पिछले दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में अब नया खुलासा हुआ है, पुलिस के मुताबिक मृतक मुख्तयार का हत्यारा कोई और नहीं उसका जिगरी दोस्त है. पुलिस ने इस मामले को 48 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पुट्ठी मंगल खां निवासी अनिल उर्फ गन्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मुख्तयार और अनिल के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था. अनिल ने चाय में नशे की गोली देकर उसे बेहोश करके गला घोंटकर मौत के घाट उतारा दिया था. दो जनवरी को खरकड़ा गांव में सड़क किनारे ढाणी केंदू के रहने वाले मुख्तयार का शव मिला था, इस मामले में सदर थाना व सीआइए-2 की टीम जांच की और मंगलवार शाम को अनिल उर्फ गन्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपित अनिल ने वारदात वाली शाम मुख्तायर को जींद बाइपास पर बुलाया और कार में बैठाकर रोहतक ले गया. वापस होते हुए आरोपी ने महम के पास चाय में नशे की गोलियां डालकर पिला दी. इसके बाद बेहोशी की हालत में अनिल ने मुख्तायर का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव खरकड़ा के पास सड़क पर फेंककर फरार हो गया.

पुख्ता प्लानिंग के तहत आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस की नजरों से बचने के लिए अनिल ने पुख्ता प्लानिंग तैयार की थी. उसने खुद का मोबाइल कई घंटे पहले ही बंद कर दिया था. उसने किसी दोस्त के मोबाइल से मुख्तयार से संपर्क किया और वारदात के बाद भी अनिल ने अपना मोबाइल बंद ही रखा, लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच पाया और जांच के दौरान सबूत और गवाह इकट्ठे होते रहे और शक की सुई उस तक पहुंच गई.

ये पढ़ें- सिरसा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी अपने नाम करने के मामले में केस दर्ज

कश्मीरी लाल, एसएचओ, सदर थाना ने बताया कि आरोपी अनिल उर्फ गन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्तयार के घर उसका आना-जाना था. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया है. पुलिस रिमांड मिलने के बाद गहनता से पूछताछ करेगी.

हिसार: हांसी में पिछले दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में अब नया खुलासा हुआ है, पुलिस के मुताबिक मृतक मुख्तयार का हत्यारा कोई और नहीं उसका जिगरी दोस्त है. पुलिस ने इस मामले को 48 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पुट्ठी मंगल खां निवासी अनिल उर्फ गन्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मुख्तयार और अनिल के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था. अनिल ने चाय में नशे की गोली देकर उसे बेहोश करके गला घोंटकर मौत के घाट उतारा दिया था. दो जनवरी को खरकड़ा गांव में सड़क किनारे ढाणी केंदू के रहने वाले मुख्तयार का शव मिला था, इस मामले में सदर थाना व सीआइए-2 की टीम जांच की और मंगलवार शाम को अनिल उर्फ गन्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपित अनिल ने वारदात वाली शाम मुख्तायर को जींद बाइपास पर बुलाया और कार में बैठाकर रोहतक ले गया. वापस होते हुए आरोपी ने महम के पास चाय में नशे की गोलियां डालकर पिला दी. इसके बाद बेहोशी की हालत में अनिल ने मुख्तायर का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव खरकड़ा के पास सड़क पर फेंककर फरार हो गया.

पुख्ता प्लानिंग के तहत आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस की नजरों से बचने के लिए अनिल ने पुख्ता प्लानिंग तैयार की थी. उसने खुद का मोबाइल कई घंटे पहले ही बंद कर दिया था. उसने किसी दोस्त के मोबाइल से मुख्तयार से संपर्क किया और वारदात के बाद भी अनिल ने अपना मोबाइल बंद ही रखा, लेकिन पुलिस की नजरों से नहीं बच पाया और जांच के दौरान सबूत और गवाह इकट्ठे होते रहे और शक की सुई उस तक पहुंच गई.

ये पढ़ें- सिरसा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी अपने नाम करने के मामले में केस दर्ज

कश्मीरी लाल, एसएचओ, सदर थाना ने बताया कि आरोपी अनिल उर्फ गन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्तयार के घर उसका आना-जाना था. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया है. पुलिस रिमांड मिलने के बाद गहनता से पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.