हिसार: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय (Union Ministry of Minorities) ने साल 2021-22 के लिए अल्पसंख्यक समुदायों के पात्र छात्रों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति (Minority community Students Scholarship) प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे हैं. प्री-मैट्रिक छात्रवृति के लिए 15 नवंबर तथा पोस्ट-मैट्रिक व मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है.
इस संबंध में उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन एवं पारसी धर्मों से संबंधित पात्र छात्रों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. ऐसे छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसके लिए राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में एक दिसंबर से पूरे समय के लिए खुलेंगे स्कूल- शिक्षा मंत्री
आवेदन करने के लिए आय प्रमाण-पत्र तथा अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र राज्य सरकार द्वारा घोषित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना आवश्यक है. पात्र आवेदकों की छात्रवृत्ति सीधे छात्रों/अभिभावकों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी. आवेदनकर्ता एक समय में केवल एक कोर्स/कक्षा के लिए ही छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकता है. ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आवेदन-पत्र के साथ फाइनल परीक्षा प्रमाण-पत्र, आयकर प्रमाण-पत्र एवं अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड व आधार नंबर दस्तावेजों को संलग्न करना अनिवार्य है.
हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App