ETV Bharat / state

हिसार के नारनौंद में मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन, पिछले 1 साल के बकाया और रोजगार के लिए लगाई गुहार - haryana

नारनौंद के लोहारी गांव में राघो के मनरेगा मजदूरों ने पिछले 1 साल से काम न मिलने के खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते मनरेगा मजदूर.
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 7:49 AM IST

हिसार : नारनौंद के लोहारी गांव में राघो के मनरेगा मजदूरों ने पिछले 1 साल से काम न मिलने के खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया. गुस्साए मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगले 3 दिनों में काम नहीं दिया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नाम ज्ञापन भी दिया.

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य उपप्रधान राम अवतार सुलचानी ने बताया कि लोहारी गांव राघो में मनरेगा मजदूरों को पिछले 1 साल से काम नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मजदूरों ने लोहारी राघो की सरपंच को 21 तारीख को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि उन्हें 25 तारीख तक काम दिया जाए और अगर उन्हें काम नहीं दिया गया तो वे बीडीओ ऑफिस में डेरा डाल देंगे. जिसके तहत मजदूरों आज बीडीओ ऑफिस में धरना देने पहुंचे.

image
प्रदर्शन करते मनरेगा मजदूर.

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य मनरेगा मजदूरों को काम दिलाने और जो मनरेगा मजदूरों ने पीछे काम किया है उसकी मजदूरी दिलाना है.

हिसार : नारनौंद के लोहारी गांव में राघो के मनरेगा मजदूरों ने पिछले 1 साल से काम न मिलने के खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया. गुस्साए मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगले 3 दिनों में काम नहीं दिया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नाम ज्ञापन भी दिया.

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य उपप्रधान राम अवतार सुलचानी ने बताया कि लोहारी गांव राघो में मनरेगा मजदूरों को पिछले 1 साल से काम नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मजदूरों ने लोहारी राघो की सरपंच को 21 तारीख को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि उन्हें 25 तारीख तक काम दिया जाए और अगर उन्हें काम नहीं दिया गया तो वे बीडीओ ऑफिस में डेरा डाल देंगे. जिसके तहत मजदूरों आज बीडीओ ऑफिस में धरना देने पहुंचे.

image
प्रदर्शन करते मनरेगा मजदूर.

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य मनरेगा मजदूरों को काम दिलाने और जो मनरेगा मजदूरों ने पीछे काम किया है उसकी मजदूरी दिलाना है.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Mon 25 Feb, 2019, 20:35
Subject: NARNAUND FILE & SCRIPT.-[Majduro ka pardarshan ] 25.2-19
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>





नारनौंद न्यूज़ --- गांव लोहारी राघो में मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन। 
पिछले 1 वर्ष से काम नहीं दिया जा रहा है  मनरेगा मजदूरों को-- रामअवतार सुलचानी 
हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो हम अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे -- रामअवतार सुलचानी 

एंकर -- आज गांव लोहारी राघो के मनरेगा मजदूरों ने   पिछले 1 वर्ष से काम नहीं दिया जा रहा  इसलिए  खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया।ओर चेतावनी दी है की 3 दिन में काम नहीं दिया तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे।ओर वित् मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नाम ज्ञापन भी दिया। 
           अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य उपप्रधान   राम अवतार सुलचानी  ने बताया कि गांव लोहारी राघो में मनरेगा मजदूरों को 1 वर्ष से काम नहीं दिया जा रहा है हमने लोहारी राघो की सरपंच को 21 तारीख को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि हमें 25 तारीख तक काम दिया जाए यदि 25 तारीख तक काम नहीं दिया तो हम बी डी ओ  ऑफिस में डेरा डाल देंगे और उसी के तहत हमने बी डी ओ ऑफिस में प्रदर्शन किया है हमारा मुख्य उद्देश्य मनरेगा मजदूरों को काम दिया जाए और जो मनरेगा मजदूरों ने पीछे काम किया है उसकी भी मजबूरी अभी तक नहीं मिल पाई है और मनरेगा मजदूरों को पूरे साल काम दिया जाए मजदूरों की दिहाड़ी भी 600रुपये  की जाए हमने आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को   वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है और चेतावनी दी है की यदि हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो हम अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे

 आशा रानी जनवादी महिला समिति कि राज्य प्रधान का कहना है कि मजदूरों को पिछले 1 साल से काम नहीं मिल रहा है और मजदूरों ने जो पीछे  काम किया था उसका भी पैसा अब तक नहीं मिल रहा है हमने आज ज्ञापन दिया है और तीन चार दिन का टाइम दिया है की या तो हमारी मांगे पूरी करें नहीं तो हम लगातार धरने पर बैठ जाएंगे
बी डी पी ओ 
1 बाइट -- राम अवतार सुलचानी -- राज्य उपप्रधान  अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन
2 बाइट --आशा रानी -- राज्य प्रधान जनवादी महिला समिति
3  कट  शॉट -- प्रदर्शन करते मजदूर 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.