ETV Bharat / state

दर्जी की दुकान में लगी आग, ज्ञापन सौंपकर सरकार से आर्थिक मदद की लगाई गुहार - दुकान जलकर हुई राख

जिले के गांव भोटोल में मुकेश टेलर की दुकान में आग लग जाने के बाद उसके सरकार से सहायता राशि की मांग की है.

मुकेश ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 9:50 AM IST

हिसार: हांसी केगांव भटोल में बीते दिनों एक दर्जी की दुकान में आग लग गई. जिसमें सब कुछ जलकर राख हो गया. अब मुकेश टेलर ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. जिसके लिए समाजसेवी प्रेममलिक के नेतृत्व में उसने एसडीएम वीरेंद्र सहरावत को ज्ञापन सौंपा.

memorandum
मुकेश ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आर्थिक मदद की गुहार
दर्जी का कहना है कि वो इसी दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. दुकान में आग लगने की वजह से मशीनें, कपड़े और कई सामान जलकर खाक हो गए. जिससे उसकी माली हालत खराब हो गई है. अब टेलर ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है जिससे वो अपना जीवन यापन कर सके.

हिसार: हांसी केगांव भटोल में बीते दिनों एक दर्जी की दुकान में आग लग गई. जिसमें सब कुछ जलकर राख हो गया. अब मुकेश टेलर ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. जिसके लिए समाजसेवी प्रेममलिक के नेतृत्व में उसने एसडीएम वीरेंद्र सहरावत को ज्ञापन सौंपा.

memorandum
मुकेश ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आर्थिक मदद की गुहार
दर्जी का कहना है कि वो इसी दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. दुकान में आग लगने की वजह से मशीनें, कपड़े और कई सामान जलकर खाक हो गए. जिससे उसकी माली हालत खराब हो गई है. अब टेलर ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है जिससे वो अपना जीवन यापन कर सके.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Mon 11 Mar, 2019, 21:14
Subject: 11.3.19 hansi sdm ko gyapan
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>







दुकान में लगी, आग से सहायता हेतू उपमंडलाधीश का सौंपा ज्ञापन
एंकर हांसी उपमंडल के :गांव भाटोल में मुकेश  टेलर की दुकान में आग लग जाने के कारण सब कुछ जल कर राख हो जाने पर सरकारी सहायता हेतू समाजसेपी प्रेममलिक के नेत्तृव में एसडीएम वीरेन्दर सहरावत  को एक ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में मुकेश ने बताया कि पह गरीब आदमी है तथा अपने परिवार का भरण-पोषण हेतू गांव में ही दर्जी की दुकान चलाता है, परंतु 9 मार्च को उसकी दुकान में आग लग गई जिससे उसकी दुकान की मशीनें, कपड़े आदि जल कर राख हो गए, जिसकी सूचना फॉयर बिग्रेड को दी जिन्होंने एक भेज कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी से उसको उसे करीब 60000/ रूपए का नकसान हआ है। उसने मांग की कि उसे आर्थिक सहायता दी जाए। वही समाजसेवी प्रेम सिंह मालिक ने बताया की मुकेश पेरो से चल नहीं सकता उसके घर का पालन पोषण दुकान से होता था हमारी सरकार से ये मांग है की इसको आर्थिक सहायता की जाये जिससे ये अपना जीवन यापन कर सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.