हिसार: तरबूज के आकार का नींबू... सुनकर भले ही अजीब लगे, लेकिन ये पूरी तरह से सच है. पौधों पर लटके ये फल तरबूज नहीं नींबू हैं. जो किशनगढ़ के रहने वाले किसान विजेंद्र थोरी के खेत में उगर रहे हैं. ये नींबू सिर्फ दिखने में ही बड़े आकार के नहीं है. बल्कि इनका वजन भी सामान्य नींबू की तुलना में कई गुना ज्यादा है. विजेंद्र थोरी के खेत में लगने वाले इन बड़े साइज के नींबूओं का वजन ढाई से 3 किलो 50 ग्राम तक है.
किसान विजेंद्र थोरी ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने अपनी 7 एकड़ जमीन पर पंजाब से लाकर किन्नू की पौध लगाई थी. खेत में उन्होंने बीच-बीच में माल्टा, मौसमी और नींबू के पौधे लगाए थे. किन्नुओं के अलावा नींबू लगने शुरू हो गए. पहले तो इन नींबूओं का आकार सामान्य रहा, लेकिन बाद में खाद ज्यादा पड़ने पर इनका आकार बढ़ता गया.
ये भी पढ़िए: छट रहे MSME पर छाए आर्थिक संकट के बादल, हैंडलूम का क्षेत्र अब भी काफी पीछे
किसान विजेंद्र ने कहा कि इस नींबू की किस्म का आज तक नहीं पता है. कुछ लोगों का कहना है कि इजराइल में ऐसे नींबू पाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि नींबू को उन्होंने कई डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन डॉक्टर को ये नहीं पता चला कि ये कौन-सी किस्म है.
पत्थरी के लिए रामबाण है ये ये नींबू!
बड़े आकार का ये नींबू पत्थरी की बीमारी में मरीजों के लिए रामबाण साबित हो रहा है. किसान विजेंद्र का दावा है कि नींबू की शिंकजी पीने से पूरे गांव में पत्थरी का एक भी रोगी नहीं है. किसान के मुताबिक नींबू लेने के लिए कई गांव और शहरों से ही नही बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आ रहे है. जैसे ही इस नींबू के बारे में पता लगता है लोग यहां पहुंच जाते हैं. पहली बार में ही इस नींबू की शिंकजी पीने से पत्थरी की बीमारी से आराम आ जाता है.