ETV Bharat / state

हिसार: एयरपोर्ट के विस्तार और व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर बैठक - हिसार एयरपोर्ट विस्तार

एयरपोर्ट के विस्तार और व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर हिसार के विधायक कमल गुप्ता ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में टाटा कंसलटेंसी इंजीरियरिंग लि. के वरिष्ठ महाप्रबंधक सिविल परबीर कुमार पाल के साथ गहन मंथन और विचार विमर्श किया.

airport develop into commercial hub hisar
airport develop into commercial hub hisar
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:50 PM IST

हिसार: एयरपोर्ट के विस्तार और व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर हिसार के विधायक कमल गुप्ता ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में टाटा कंसलटेंसी इंजीरियरिंग लि. के वरिष्ठ महाप्रबंधक सिविल परबीर कुमार पाल के साथ गहन मंथन और विचार विमर्श किया. विधायक कमल गुप्ता ने उन्हें बताया कि हिसार में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के विस्तार और बिजनेस हब के रूप में विस्तारीकरण की अपार संभावनाएं हैं. यहां सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू तो यह है कि 7200 एकड़ भूमि को एयरपोर्ट के विकास के लिए पहले ही बांधित कर दिया गया है.

साथ हीं उन्होंने कहा 10 हजार एकड़ जीएलएफ की राजकीय भूमि चिंहित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अनुरोध किया गया है. इस भूमि के मिलने के बाद 17200 एकड़ भूमि क्षेत्र में इसका विस्तार संभव हो सकेगा. जो पूरे देश में कहीं भी इतनी भूमि उपलब्ध नहीं है. दूसरे देश की राजधानी के अति निकट होने के कारण विस्तृत संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक का हुड्डा पर तंज, 'लोमड़ी को अंगूर नहीं मिले तो कहा खट्टे हैं'

विधायक गुप्ता ने बताया कि 500 एकड़ भूमि को मेडी सिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है. जहां देश के बड़े मैडिकल केंद्र की तर्ज पर स्थापित किया जा सकता है. देश-विदेश के रोगी यहां अपना उपचार करवा सकते हैं. यहां पर्यटन, कृषि, पशुपालन हब, एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री, बड़ी फार्मा कंपनियां, राडार, फिल्म सिटी की स्थापना आदि विषयों को लेकर विशेषज्ञों से काफी समय से मंथन किया जा चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री व संबंधित विभागों को इस विषय में पत्र लिख कर अवगत करवाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताया सुरक्षित

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देश की प्रमुख कंसलटेंसी कंपनी टीसीएस, टाटा कंसलटेंसी सर्विस हिसार को व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने व अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के विस्तारीकरण को लेकर रोडमैप बनाने में जुटी हुई है. पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का अधिकार इस कंपनी को दिया गया है. कंपनी के विशेषज्ञों ने इस विषय में प्रशासनिक अधिकारियों, एयरपोर्ट के अधिकारियों, बड़े उद्योगपतियों से गहन मंथन किया है. कंपनी के अधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:हिसार: विधायक कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी से चंडीगढ़ का तय किया सफर

वहीं टाटा कंसलटेंसी के अधिकारी ने विधायक कमल गुप्ता को बताया कि विकास की कुछ योजनाओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई है. अधिकारी ने बताया कि खुश्क बंदरगाह के रूप में इसे उपयोग किया जा सकेगा. विधायक डा. कमल गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि हिसार एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का जायजा लेने यहां पहुंच रहे हैं और यहां निवेश करे की अपनी इच्छा प्रकट कर रहे हैं. वो यहां अपनी इकाईयं स्थापित होने से अपना माल सीधे देश-विदेश भेज सकते हैं.

हिसार: एयरपोर्ट के विस्तार और व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर हिसार के विधायक कमल गुप्ता ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में टाटा कंसलटेंसी इंजीरियरिंग लि. के वरिष्ठ महाप्रबंधक सिविल परबीर कुमार पाल के साथ गहन मंथन और विचार विमर्श किया. विधायक कमल गुप्ता ने उन्हें बताया कि हिसार में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के विस्तार और बिजनेस हब के रूप में विस्तारीकरण की अपार संभावनाएं हैं. यहां सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू तो यह है कि 7200 एकड़ भूमि को एयरपोर्ट के विकास के लिए पहले ही बांधित कर दिया गया है.

साथ हीं उन्होंने कहा 10 हजार एकड़ जीएलएफ की राजकीय भूमि चिंहित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अनुरोध किया गया है. इस भूमि के मिलने के बाद 17200 एकड़ भूमि क्षेत्र में इसका विस्तार संभव हो सकेगा. जो पूरे देश में कहीं भी इतनी भूमि उपलब्ध नहीं है. दूसरे देश की राजधानी के अति निकट होने के कारण विस्तृत संभावनाएं हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक का हुड्डा पर तंज, 'लोमड़ी को अंगूर नहीं मिले तो कहा खट्टे हैं'

विधायक गुप्ता ने बताया कि 500 एकड़ भूमि को मेडी सिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है. जहां देश के बड़े मैडिकल केंद्र की तर्ज पर स्थापित किया जा सकता है. देश-विदेश के रोगी यहां अपना उपचार करवा सकते हैं. यहां पर्यटन, कृषि, पशुपालन हब, एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री, बड़ी फार्मा कंपनियां, राडार, फिल्म सिटी की स्थापना आदि विषयों को लेकर विशेषज्ञों से काफी समय से मंथन किया जा चुका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री व संबंधित विभागों को इस विषय में पत्र लिख कर अवगत करवाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताया सुरक्षित

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देश की प्रमुख कंसलटेंसी कंपनी टीसीएस, टाटा कंसलटेंसी सर्विस हिसार को व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करने व अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के विस्तारीकरण को लेकर रोडमैप बनाने में जुटी हुई है. पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का अधिकार इस कंपनी को दिया गया है. कंपनी के विशेषज्ञों ने इस विषय में प्रशासनिक अधिकारियों, एयरपोर्ट के अधिकारियों, बड़े उद्योगपतियों से गहन मंथन किया है. कंपनी के अधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़ें:हिसार: विधायक कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी से चंडीगढ़ का तय किया सफर

वहीं टाटा कंसलटेंसी के अधिकारी ने विधायक कमल गुप्ता को बताया कि विकास की कुछ योजनाओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई है. अधिकारी ने बताया कि खुश्क बंदरगाह के रूप में इसे उपयोग किया जा सकेगा. विधायक डा. कमल गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि हिसार एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का जायजा लेने यहां पहुंच रहे हैं और यहां निवेश करे की अपनी इच्छा प्रकट कर रहे हैं. वो यहां अपनी इकाईयं स्थापित होने से अपना माल सीधे देश-विदेश भेज सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.