हिसार: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में मास कम्युनिकेशन के द्वितीय वर्ष के छात्र का शव ब्वायज हॉस्टल नंबर तीन के कमरे में पंखे से लटका मिला. छात्र का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था. छात्र के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि ब्वायज हॉस्टल के कमरा नंबर 112 में छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
ये भी पढ़ें- करनाल: निर्मल कुटिया चौक पर बड़ा सड़क हादसा, दो भाइयों की हुई मौत
सूचना मिलते ही जीजेयू चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महेंद्र के परिजनों को सूचित किया. देर रात परिजनों के हिसार पहुंचने पर शव को फंदे से नीचे उतारा गया. मृतक महेंद्र का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस ने मृतक महेंद्र के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. महेंद्र के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि माता-पिता और दोस्तों से बहुत प्यार करता हूं. मैं एक लड़की से प्यार करता था और दोस्तों का भी कर्जदार हो गया हूं. इसलिए जिंदगी से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा हूं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
मृतक के पास से मिला सुसाड नोट
बता दें कि मृतक युवक 26 वर्षीय महेंद्र सिंह फतेहाबाद के गांव भीरदाना का रहने वाला था और हिसार के जीजेयू में मास कम्युनिकेशन के द्वितीय वर्ष का छात्र था. मृतक महेंद्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे परीक्षा दी थी. उसके बाद वो अपने कमरे में चला गया था. महेंद्र सिंह अपने कमरे में अकेला ही रहता था. शाम करीब 6 बजे दोस्तों ने उसे फोन किया तो महेंद्र ने फोन नहीं उठाया.
मृतक महेंद्र के साथियों ने बताया कि इसके बाद वो हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों के पास गए और उनकी मदद से कमरे को खोलना चाहा, लेकिन कमरा अंदर से बंद होने पर रोशनदान का शीशा तोड़कर अंदर देखा तो वहां महेंद्र सिंह पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला. सूचना मिलते ही जीजेयू के वीसी प्रफेसर कनकेश्वर कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार और शहर थाना प्रभारी रीछपाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.