हिसार: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शहर में मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड एकदम से बढ़ गई है. शहर में करीब 350 मेडिकल स्टोर हैं. एक अनुमान के अनुसार इन मेडिकल स्टोरों का रोजाना करीब 5 करोड़ रुपए की दवाइयों का टर्नओवर है.
शहर के अधिकतर मेडिकल स्टोरों पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है. कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपने यहां मास्क और सैनिटाइजर खत्म होने की सूचना भी की हुई है. मास्क, सैनिटाइजर की बढ़ी हुई डिमांड व स्टॉक नहीं होने की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी मिलती है.
वहीं कुछ दुकानदारों ने मास्क के लिए डॉक्टर की पर्ची को अनिवार्य करने की मांग कर रखी है. विक्रेताओं का कहना है कि मास्क की कमी काफी दिनों से चल रही है. होलसेलर और मार्केट में मास्क नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढे़ं- पटियाला से रोहतक जा रही बस में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का ड्रामा
वहीं उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर कालाबाजारी भी चल रही है. कुछ अन्य दुकानदारों का कहना है कि पुराना स्टॉक खत्म हो चुका है और नया स्टॉक नहीं मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि होलसेलरों के पास इसका स्टॉक हो सकता है, लेकिन रिटेल की दुकानों पर सप्लाई नहीं भेजी जा रही है. मास्क की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि मास्क कब तक उपलब्ध हो पाएंगे.
नागरिक अस्पताल हिसार की डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर जया गोयल ने बताया कि जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों की बैठक ली है. इसके लिए डीसीओ नियुक्त किया गया है. जल्द ही मास्क पूरी तरह से मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर मास्क किसी के पास नहीं है तो रुमाल या कपड़ा भी मुंह और नाक पर बांध सकते हैं, ये भी कारगर साबित होता है.