हिसार: बरवाला की अनाज मंडी में किसान अधिकार महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और महापंचायत में खुलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. महापंचायत में पूरे प्रदेश से किसान इकठ्ठ हुए थे. जिन्होंने कृषि कानूनों का खुलकर विरोध किया.
इस किसान अधिकार महापंचायत का आयोजन किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान के आह्वान पर किया गया था. किसानों ने महापंचायत में एकजुटता दिखाते हुए प्रदेश की गठबंधन सरकार के खिलाफ खुलकर विरोध करने का ऐलान किया, जिससे प्रदेश की गठबंधन सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
रतन मान ने कहा की प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी जहां भी रैली करेगी उसका किसान यूनियन खुलकर विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कृषि कानून किसानों पर थोपे गए हैं उनका किसान महापंचायत पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वो पीएम सीएम और सभी मंत्रियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है.
इसको लेकर किसान अधिकार महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों किसानों ने शपथ ली है कि प्रदेश में बीजेपी जेजेपी सरकार का खुलकर विरोध करेंगे. बता दें कि इस महापंचायत से बीजेपी जेजेपी के लिए बरोदा उपचुनाव में दिक्कतें पैदा हो सकती है. क्योंकि आने वाले समय में बीजेपी बरोदा में कई रैलियां करेगी, जिसका किसान वहां पहुंचकर विरोध करेंगे.