ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय रैली की तैयारियों के लिए जुटी इनेलो, कर्ण चौटाला ने किया जनसैलाब के उमड़ने का दावा - हिसार

कर्ण चौटाला ने कहा कि रैली में प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे. जनसैलाब ये साबित कर देगा कि जननायक देवीलाल की विचारधारा का असली वारिस कौन है.

कर्ण चौटाला, इनेलो नेता
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 5:12 PM IST

हिसार: हांसी में 1 मार्च को इनेलो राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करेगी. रैली को लेकर सब्जी मंडी ग्राउंड में पार्टी की तैयारियां जोरो पर हैं. नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने वीरवार को रैली स्थल का जायजा लिया.

Karn Chautala
रैली के लिए लगाए गए पोस्टर्स
कर्ण चौटाला ने कहा कि रैली में प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे. जनसैलाब ये साबित कर देगा कि जननायक देवीलाल की विचारधारा का असली वारिस कौन है.
कर्ण चौटाला ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया
बता दें कि इनेलो पार्टी के दो फाड़ होने के बाद ये प्रदेश स्तर की पहली बड़ी रैली है. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला रैली को संबोधित करेंगे. रैली के लिए हांसी शहर के चारों तरफ होर्डिंग और बैनर लगाए हैं.

हिसार: हांसी में 1 मार्च को इनेलो राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करेगी. रैली को लेकर सब्जी मंडी ग्राउंड में पार्टी की तैयारियां जोरो पर हैं. नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला ने वीरवार को रैली स्थल का जायजा लिया.

Karn Chautala
रैली के लिए लगाए गए पोस्टर्स
कर्ण चौटाला ने कहा कि रैली में प्रदेशभर के लोग शामिल होंगे. जनसैलाब ये साबित कर देगा कि जननायक देवीलाल की विचारधारा का असली वारिस कौन है.
कर्ण चौटाला ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया
बता दें कि इनेलो पार्टी के दो फाड़ होने के बाद ये प्रदेश स्तर की पहली बड़ी रैली है. पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला रैली को संबोधित करेंगे. रैली के लिए हांसी शहर के चारों तरफ होर्डिंग और बैनर लगाए हैं.
NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - हांसी में इनेलो की होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कर्ण चौटाला
TOTAL FILE - 03
FEED PATH - LINKS




एंकर :इनेलो पार्टी की हांसी में 1 मार्च को होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली के लिए सब्जी मंडी ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर हैं। वीरवार को कर्ण चौटाला ने रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया व कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैली में पूरे प्रदेश से लोग शामिल होंग व जनसैलाब यह साबित कर देगा कि जननयाक देवीलाल की विचारधारा का असली वारिस कौंन है।बता दें कि इनेलो पार्टी के दो फाड़ होने के बाद यह प्रदेश स्तर की पहली बड़ी रैली है व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला रैली को संबोधित करेंगे। रैली के लिए हांसी शहर के चारों तरफ होर्डिंग व बैनर लगाए हैं व सब्जी मंडी के बड़े ग्राऊंड को सजाने में चार दिनों से लगे हुए हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.