हिसार: चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरल की दहशत हरियाणा में भी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयार नजर आ रहा है.
अगर बाद हिसार स्वास्थ्य विभाग की करें तो जिला स्वास्थ्य विभाग भी जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत से अलर्ट पर है. हालांकि, जिले में इस वायरस का संदिग्ध मरीज अभी सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हिसार नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है ताकि संदिग्ध मरीज की तुरंत जांच हो सके.
सिविल सर्जन संजय दहिया ने बताया कि जिले के नागरिक अस्पताल में सभी तैयारियां कर ली गई है. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं वायरस की रोकथाम के लिए भी लॉजिस्टिक्स उपलब्ध है. अस्पताल में एन 95 मास्क और ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध है.
ये भी पढ़िए: चरखी दादरी: दो गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर, ये है वजह
संजय दहिया ने बताया कि वायरस की जागरूकता के लिए कुछ पैंप्लेटस बनवाए गए हैं, जिसके बारे में स्कूल हेल्थ टीम को बताया गया है. ये टीम स्कूलों मे पहुंच कर बच्चों और अध्यापकों को इसके बारे में जानकारी देगी. इसके साथ ही संजय दहिया ने बताया कि डीडीपीओ ऑफिस में सरपंचो को बुलाया गया है ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सकें. उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक रेपिड एक्शन टीम बनाई है जिसमें वो भी सदस्य है ताकि तुरंत जांच हो सके.
जारी की गई एडवाइजरी
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ने सभी जिलों को कोरोना वायरस से जुड़ी एडवाइजरी जारी कर दी है. अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि चीन से आने वाले पैसेंजर पर निगरानी रखें. उसकी काउंसलिंग करें. कोरोना वायरस के लक्षण दिखें तो सैंपल लेकर तुरंत पुणे लैब में भेजें.