हिसार: लघु सचिवालय में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ इनेलो कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इनेलो ने हिसार सहित 6 जिलों में रोष जाहिर किया. इनेलो नेताओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
इनेलो के किसान विंग के जिला अध्यक्ष राजीव राजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संसद में पास किए गए कृषि कानून खेती और किसानों के हित में नहीं हैं. ये कानून किसानों को बर्बाद करने वाले हैं और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद फायर ब्रिगेड और नगर पालिका के 11 कर्मचारी भूख हड़ताल पर
उन्होंने कहा कि कानूनों में एमएसपी को लेकर कोई बात नहीं की गई है. इससे साफ है कि सरकार ने किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम मूल्य दिए जाने से भी पल्ला झाड़ने का काम किया है. उन्होने कहा कि आज 6 जिलों में इनेलो ने प्रदर्शन किया है.
राजीव राजा ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान के 17 संगठन सिरसा में उपमुख़्यमंत्री दुष्यत चौटाला के आवास का घेराव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला किसानों के हितैषी नहीं है. दुष्यंत किसानों को बर्बाद कर रहे हैं.