हिसार: पूरे देश को कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन किया गया है. सरकार और प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. अति आवश्यक कार्यों के लिए लोगों को घरों से बाहर जाने की छूट दी गई है. वहीं शहर के बाजार और सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है कि वो सेवाएं दे सकते हैं.
इनमें दूध, सब्जी, फल, किरयाना स्टोर और मेडिकल स्टोर आदि शामिल हैं. हालांकि लॉक डाउन होने के बावजूद भी कई लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिन पर सख्ती बरती जा रही है. हिसार के उपायुक्त ने भी लोगों से घरों में रहने की अपील की है. प्रशासन जल्द से जल्द होम डिलीवरी की सुविधा भी जिले में शुरू करने जा रहा है. लोगों से निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये ना लिए जाएं, इसके लिए भी सभी वस्तुओं के दाम प्रशासन की तरफ से निर्धारित किए जाएंगे.
हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी ने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. हिसार वासियों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी रखने की अधिक आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 20 दुकानों के साथ प्रशासन की बात हुई है जो होम डिलीवरी करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- CORONA EFFECT: हरियाणा की जेलों से पैरोल पर रिहा होंगे 5 हजार कैदी
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन लॉक डाउन के दौरान आमजन की सुविधाओं को लेकर प्रयासरत हैं. होम डिलीवरी सर्विस से लोग कम से कम घरों से बाहर निकलेंगे. वहीं प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. जिला उपायुक्त ने अपील की है कि लोग कम से कम घरों से बाहर निकले और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले.