हिसार: जिले में एक मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि चोरों ने राजगढ़ रोड पर दक्षिण हरियाणा बिजली निगम कार्यालय और कांग्रेस भवन के बीच में स्थित एक मंदिर में चोरी कर ली है.
मंदिर के पुजारी प्रभु दयाल ने बताया कि चोर मंदिर में बनी खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. दान पात्र में रखे रुपए लेकर फरार हो गए. खास बात यह है कि इस मंदिर में पहली बार चोरी नहीं हुई है. यहां करीब 1 दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों पर विज का बड़ा बयान, बोले- भारत देश कोई धर्मशाला नहीं
इस मामले में अहम सवाल यह उठ रहा है कि बार-बार इसी मंदिर को चोर अपना निशाना क्यों बना रहे हैं. शहर की मुख्य सड़क पर स्थित होने के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं. वह बार-बार यहां चोरी कर रहे हैं. एक सवाल यह भी उठता है कि जब मंदिर प्रबंधन को पता है कि मंदिर को चोरों ने कई बार चोरी के लिए निशाना बनाया है. तो फिर यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध क्यों नहीं किए जा रहे.पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 26 मार्च से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन होगी परीक्षाएं, डेट शीट जारी