हिसार/चंडीगढ़: हिसार स्पेशल टास्क फोर्स टीम (एसटीएफ) ने उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ हिसार ने इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए एक शख्स को 1000 किलोग्राम गांजा पत्ती (चरस) के साथ काबू किया है.
एसटीएफ ने आरोपी को झज्जर रोड बाई-पास सांपला रोड फ्लाईऑवर के नजदीक गांव सुर्खपुर बस स्टॉप के सामने से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान सुरजीत उर्फ जीतु पुत्र राधेश्याम उर्फ श्यामा भादु बिश्नोई निवासी बुढाखेड़ा थाना उकलाना जिला हिसार के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं- रोहतक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 34 लाख की हेरोइन के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्य करते हुए प्राप्त मुखबरी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. एसटीएफ की टीम ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दो अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं. इसमें अग्रोहा थाना क्षेत्र के किरोड़ी गांव के रहने वाले सूबे सिंह पुत्र ओमप्रकाश जाट और रामबीर पुत्र मांगेराम जाट शामिल हैं. दोनों पेश से ट्रक ड्राइवर हैं.
एसटीएफ ने पकड़े गए आरोपी पर धारा-20C-61-85 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.