हिसार: रोडवेज कर्मचारियों की लंबित मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं होने पर रोडवेज यूनियन की तालमेल कमेटी ने डिपो महाप्रबंधक को आंदोलन का नोटिस दिया है. साथ ही राज्य सरकार से महाप्रबंधक का तबादला करने की मांग की है.
हिसार डिपो तालमेल कमेटी के सदस्य राजपाल नैन बताया कि राहुल मित्तल को हिसार डिपो का महाप्रबंधक नियुक्त किए जाने के बाद से कार्यालय में कोई काम नहीं हो रहा है और न ही कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलता है. इसके साथ ही रिटायर हुए कर्मचारियों को उनके देय लाभ भी नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीमार कर्मचारियों के मेडिकल बिल, जीपीएफ की राशि और अन्य सभी प्रकार के एरियर बिल रुके हुए हैं. यहां तक कि कर्मचारियों की वर्ष 2019-20 की एसीआर तक भी नहीं भरी गई है.
राजपाल नैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि डिपो महाप्रबंधक को सौंपे गए 11 सूत्रीय मांग पत्र को 15 दिन के अंदर लागू नहीं किया गया तो रोडवेज कर्मचारी 17 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे, जिसकी जिम्मेवारी डिपो महाप्रबंधक और परिवहन विभाग की होगी.
ये भी पढ़िए: गृह विभाग को SET ने सौंपी खरखौदा शराब घोटाले की रिपोर्ट
हिसार डिपो तालमेल कमेटी के सदस्य ने बताया कि महाप्रबंधक की वजह से जनसेवा के सबसे प्रमुख परिवहन विभाग का काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है, इसलिए सरकार को उनका उचित जगह तबादला कर डिपो में नया महाप्रबंधक नियुक्त करना चाहिए. उन्होंने बताया कि तालमेल कमेटी इसको लेकर पहले भी सरकार को पत्र लिख कर महाप्रबंधक के तबादले की मांग कर चुकी है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.