हिसार: विजिलेंस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिसार रोडवेज विभाग के कर्मचारी रामनिवास को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. विजिलेंस पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल कुमार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी.
प्रमोशन करवाने के लिए मांगी रिश्वत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रमोशन के मामले में रोडवेज विभाग के ही हेड मैकेनिक जयभगवान से क्लर्क रामनिवास ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. दोनों में 45 हजार रुपये में काम करवाने की सहमति बन गई थी. रोडवेज विभाग का हेड मकैनिक जयभगवान ने इस मामले में विजिलेंस विभाग को शिकायत दी. जयभगवान की शिकायत पर ही विजिलेंस पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: कैथल में PWD कर्मचारियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
रंगे हाथ किया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतीश और उनकी टीम ने क्लर्क रामनिवास को 45 हजार रुपये की रिश्वत समेत गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन