हिसार: हिसार के बरवाला शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. शहर के अग्रोहा रोड पर खेदड़ और बालक चौपटा के बीच में एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई और उनका करीब 2 साल का बच्चा बच गया, इस हादसे में बच्चे को भी चोट आई है.
सड़क पर आने-जाने वाले लोगों ने जैसे ही तीनों घायलों को सड़क पर पड़े देखा तो तुरंत बरवाला सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: नशे की लत ने बना दिया चोर, अब पुलिस ने पकड़ा तो बरामद हुआ लाखों रूपयों का सोना
बच्चे को भी लगीं चोटें
बच्चे के पैर में फ्रैक्चर है और वह हाथ पर भी थोड़ी चोट आई है. बताया जा रहा है कि मासूम की उम्र करीब 2 साल हो सकती है. बच्चा कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है. अभी तक यह भी पता नहीं चला है कि यह हादसा कैसे हुआ है.
पुलिस ने जारी की पहचान के लिए सूचना
फिलहाल दंपती की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस ने पहचान के लिए सोशल मीडिया के जरिए दोनों के फोटो और बच्चे का फोटो बाइक नंबर Bajaj CT100 HR9B(T) 4053 समेत जारी किया, ताकि उनके परिजन सूचना मिल सके. बच्चा बरवाला थाना के कर्मचारियों की निगरानी में अस्पताल में है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्रामः कुख्यात बदमाश 'पहलवान' गिरफ्तार, 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामलों में चल रहा था फरार