ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ मेले में हरियाणा पुलिस ने की छापेमारी, जानें क्या है मामला - हिसार चंदनपुरी हत्या आरोपी न्यूज

पुलिस ने कुछ दिन पहले महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमले के मामले में समाधा मंदिर के गद्दीनशीन महंत पंचमपुरी, सोनू उर्फ कमांडो, संदीप, अमन को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने इस मामले में कुंभ मेले में भी ऋषि बाबा को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

hisar mahant chandanpuri murder news, हिसार महंत चंदनपुरी हत्या न्यूज
कुंभ मेले में हरियाणा पुलिस ने की छापेमारी, जानें क्या है मामला
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:39 PM IST

हिसार: हांसी में महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमला व फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार समाधा मंदिर के गद्दीनशीन पंचमपुरी और अन्य आरोपित युवक संदीप को पुलिस ने तीन दिन का रिमांड पूरा होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए जिसके बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. महंत पंचमपुरी छह दिनों तक पुलिस रिमांड पर रहा और सीआइए टीम जांच के लिए आरोपित महंत को हरिद्वार और यूपी के कई स्थानों पर लेकर गई.

मामले में इन लोगों को भी गिरफ्तार किया

जिला हिसार पुलिस ने महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमले के मामले में समाधा मंदिर के गद्दीनशीन महंत पंचमपुरी, सोनू उर्फ कमांडो, संदीप, अमन को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में आरोपित महंत ने खुलासा किया था कि पूरी वारदात को उसने करवाया था और सोनू उर्फ कमांडो ने वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपये कैश दिए थे.

hisar mahant chandanpuri murder news, हिसार महंत चंदनपुरी हत्या न्यूज
गोली लगने के बाद महंत चंदनपुरी का शव

ये पढ़ें- महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमला करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

पंचमपुरी ने यूपी के टिकरी से खरीद कर लाया था पिस्तौल

पुलिस रिमांड के दौरान सोनू उर्फ कमांडो के कब्जे से 315 बोर की एक पिस्तौल, 3 कारतूस व संदीप के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर की 1 पिस्तौल व 2 कारतूस व 1 पिस्तौल 32 बोर व 4 कारतूस बरामद किए थे. पूछताछ में सामने आया था कि महंत पंचमपुरी ही वारदात के लिए पिस्तौल यूपी के टिकरी से खरीदकर लाया था. जिसके बाद पुलिस महंत को लेकर टिकरी और हरिद्वार में छापेमारी के लिए रवाना हुई थी.

ये पढ़ें- हिसार: महंत चंदनपुरी पर हमला करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

ऋषि बाबा की तालाश में है पुलिस

पुलिस को ऋषि बाबा नाम के बाबा की तलाश थी जिसने महंत पंचमपुरी को पिस्तौल मुहैया करवाई थी, लेकिन पुलिस ने हरिद्वार में काफी तलाश करने के बाद भी महंत नहीं मिला. पुलिस के अनुसार कुंभ मेले में भी ऋषि बाबा को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

समाधा मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने हाल ही में मंदिर में हुए मामलों को लेकर रविवार को मीटिंग आयोजित करने का फैसला किया था. गौसाई गेट पर स्थित जगन्नाथपुरी मठ में रविवार सांय चार बजे मीटिग की जाएगी. पार्षद अजय सैनी ने बताया कि मंदिर में लोगों की आस्था है. ऐसे में मंदिर की वर्तमान स्थित को देखते हुए शहर के गणमान्य लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने बताया कि मीटिग में सभी शहरवासियों को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में लगातार बढ़ रही हैं अपराधिक वारदातें, अब इस गांव के पास मिला युवक का शव

हिसार: हांसी में महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमला व फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार समाधा मंदिर के गद्दीनशीन पंचमपुरी और अन्य आरोपित युवक संदीप को पुलिस ने तीन दिन का रिमांड पूरा होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए जिसके बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. महंत पंचमपुरी छह दिनों तक पुलिस रिमांड पर रहा और सीआइए टीम जांच के लिए आरोपित महंत को हरिद्वार और यूपी के कई स्थानों पर लेकर गई.

मामले में इन लोगों को भी गिरफ्तार किया

जिला हिसार पुलिस ने महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमले के मामले में समाधा मंदिर के गद्दीनशीन महंत पंचमपुरी, सोनू उर्फ कमांडो, संदीप, अमन को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में आरोपित महंत ने खुलासा किया था कि पूरी वारदात को उसने करवाया था और सोनू उर्फ कमांडो ने वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपये कैश दिए थे.

hisar mahant chandanpuri murder news, हिसार महंत चंदनपुरी हत्या न्यूज
गोली लगने के बाद महंत चंदनपुरी का शव

ये पढ़ें- महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमला करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

पंचमपुरी ने यूपी के टिकरी से खरीद कर लाया था पिस्तौल

पुलिस रिमांड के दौरान सोनू उर्फ कमांडो के कब्जे से 315 बोर की एक पिस्तौल, 3 कारतूस व संदीप के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर की 1 पिस्तौल व 2 कारतूस व 1 पिस्तौल 32 बोर व 4 कारतूस बरामद किए थे. पूछताछ में सामने आया था कि महंत पंचमपुरी ही वारदात के लिए पिस्तौल यूपी के टिकरी से खरीदकर लाया था. जिसके बाद पुलिस महंत को लेकर टिकरी और हरिद्वार में छापेमारी के लिए रवाना हुई थी.

ये पढ़ें- हिसार: महंत चंदनपुरी पर हमला करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

ऋषि बाबा की तालाश में है पुलिस

पुलिस को ऋषि बाबा नाम के बाबा की तलाश थी जिसने महंत पंचमपुरी को पिस्तौल मुहैया करवाई थी, लेकिन पुलिस ने हरिद्वार में काफी तलाश करने के बाद भी महंत नहीं मिला. पुलिस के अनुसार कुंभ मेले में भी ऋषि बाबा को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

समाधा मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने हाल ही में मंदिर में हुए मामलों को लेकर रविवार को मीटिंग आयोजित करने का फैसला किया था. गौसाई गेट पर स्थित जगन्नाथपुरी मठ में रविवार सांय चार बजे मीटिग की जाएगी. पार्षद अजय सैनी ने बताया कि मंदिर में लोगों की आस्था है. ऐसे में मंदिर की वर्तमान स्थित को देखते हुए शहर के गणमान्य लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने बताया कि मीटिग में सभी शहरवासियों को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में लगातार बढ़ रही हैं अपराधिक वारदातें, अब इस गांव के पास मिला युवक का शव

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.